एक दिन में कोरोना के आंकड़ों में सबसे बड़ा उछाल,ब्राजील को छोड़ा पीछे

india corona active case

कोरोना के मरीज देश में प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में अभी तक के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 75760 कोरोना मरीज मिले हैं और 1023 लोगों की मृत्यु हुई है। इसके साथ ही अब भारत ने एक्टिव केस में ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है।

ब्राजील में कुल मामलों की संख्या 372004 है व सक्रिय मामलों की संख्या 695400 है और भारत में कोरोना के 33,10,235 मरीज है व सक्रिय मामले 725834 हो गए हैं। भारत में प्रतिदिन नए मामले आने में काफी बढ़ोतरी हुई है। यदि ऐसा ही रहा तो जल्द ही भारत ब्राजील को पीछे छोड़ देगा और संक्रमण के मामले में दुनियाभर में दूसरे नंबर पर आ जाएगा।

यदि सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात करें तो इस समय महाराष्ट्र में कोरोना के 718711 कोरोना के मरीज हैं। इसके बाद तमिलनाडु 397261, आंध्र प्रदेश 382469, कर्नाटक 300406, उत्तर प्रदेश 203,028, दिल्ली 165764, वेस्ट बंगाल 147775, बिहार 126114, तेलंगाना 114413 कोरोना के मरीज हो गए हैं। बाकी राज्यों में एक लाख से कम मामले अभी तक है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

7 + 2 =