KP Sharma Oli ने नेपाल में राम मंदिर बनाने के दिए निर्देश, इस जगह का नाम किया अयोध्यापुरी

kp sharma oli talk about ayodhya
image source - google

नेपाल के प्रधानमंत्री KP Sharma oli ने एक बार फिर असली Ayodhya का राग अलापा है। इस बार तो उन्होंने ऐलान कर दिया है कि भगवान Shri Ram का भव्य मंदिर नेपाल में बनेगा। इसके बाद एक बार फिर ओली की आलोचना होने लगी है।

इससे पहले 14 जुलाई को Nepal के पीएम ने श्री राम के जन्म को लेकर ऐसा बयान दिया था जिससे सब आश्चर्यचकित हो गए थे। उन्होंने कहा था कि असली Ayodhya नेपाल में है भारत में नहीं। भगवान Shri Ram का जन्म दक्षिण नेपाल की थोरी में हुआ था। इसके पीछे प्रधानमंत्री ओली ने तर्क दिया कि दशरथ जी नेपाल के शासक थे तो स्वाभाविक है उनके बेटे Ram का जन्म भी नेपाल में हुआ था।

KP Sharma oli ने यह भी कहा कि उस समय कितनी दूरी होने पर दूल्हा-दुल्हन के बीच विवाह होना संभव नहीं था। वह भी तब जब संसार और परिवहन की कोई व्यवस्था नहीं थी। इसलिए हमारा मानना है कि असली अयोध्या Nepal में है।

खबर के अनुसार Nepal के प्रधानमंत्री ने थोरी के स्थानीय जनप्रतिनिधियों को श्री राम का भव्य मंदिर बनाने के लिए तैयारियां करने को कहा है। इसके साथ ही माडी नगरपालिका का नाम बदलकर अयोध्यापुरी करने की भी तैयारी की जा रही है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

9 − 6 =