Diljit Dosanjh ने Kangana Ranaut से कहा- तूने कितनो की चाटी हैं काम के लिए?

Diljit Dosanjh Kangana war on twitter
Diljit Dosanjh Kangana war on twitter

एक्टर Diljit Dosanjh और Kangana Ranaut की ट्विटर पर जंग छिड़ गई हैं| अभिनेता ने कंगना के डिलीट किये गए पोस्ट के खिलाफ जवाब दिया हैं कि उन्होंने किसानों के विरोध प्रदर्शन में शाहीन बाग के कार्यकर्ता बिलकिस बानो उर्फ बिलकिस दादी को देखा था। कंगना ने किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान एक बुजुर्ग सिख महिला को शाहीन बाग के बिलकिस बानो बताते हुए एक ट्वीट साझा किया था। उसने लिखा था कि महिला 100 रुपये की कम कीमत के विरोध में शामिल हुई थी।

Diljit Dosanjh का कंगना को जवाब

जबकि Kangana ने जल्द ही ट्वीट को डिलीट कर दिया लेकिन प्रिंस नरूला, सरगुन मेहता, हिमांशी खुराना और अन्य, लोग देख चुके थे| वहीँ Diljit Dosanjh ने कंगना के उस ट्वीट पर बुजुर्ग महिला का वीडियो शेयर किया हैं, जिसमे पंजाबी में लिखा हैं, “कंगना सुबूत के साथ ये सुन लो। बंदा इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए कि कुछ भी कहदो” (Respected MAHINDER KAUR JI Ah Sunn La Ni With Proof @KanganaTeam Banda Ena V Ni Anna Hona Chaida, Kush v Boli Turi jandi aa) दिलजीत ने कंगना के उस पोस्ट पर नाराज़गी जताते हुए कहा हैं कि लोगों को कुछ भी बोलने या लिखने से पहले सोचना चाहिए|

बुजुर्ग महिला का नाम मोहिंदर कौर

वीडियो में बुजुर्ग महिला कुछ कहती हुई दिखाई दे रही हैं। बता दें कि कंगना के उस ट्वीट के बाद किसान आंदोलन में हिस्सा लेने वाली महिला ने कहा कि मेरे नाम मोहिंदर कौर है और मैं 13 एकड़ जमीन की मालिक हैं। दरअसल देश में चल रहे किसान आंदोलन में किसानों के साथ ही कई बुजुर्ग महिला भी शामिल हुई हैं। ऐसे में कंगना ने एक बुजुर्ग महिला की तुलना CAA प्रोटेस्ट की बिलकिस बानों से की थी इसके साथ ही उन्होंने उनका मजाक भी उड़ाते हुए कहा कि 100 रुपए में प्रोटेस्ट करने पहुंच जाती हैं।

कंगना और दिलजीत में ट्विटर पर शब्दों की जंग बढ़ चुकी हैं| कंगना ने दिलजीत को बॉलीवुड का चमचा बोला जिस पर दिलजीत ने फिर से जवाब देते हुए कहा हैं कि मैं बॉलीवुड में स्ट्रगल नहीं करता, बॉलीवुड वाले खुद आते हैं मेरे पास| हम बॉलीवुड वाले नहीं पंजाब वाले हैं|

Kangana को मिला नोटिस

कंगना को इस ट्वीट पर क़ानूनी नोटिस भेजा गया हैं| वकील हुकुम सिंह का कहना हैं कि कंगना को सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट करने से पहले इसकी अच्छी तरह से जानकारी होनी चाहिए| यह केवल महिलाओ की छवि को चोट पहुंचना नहीं बल्कि प्रदर्शनकारी किसानो के लिए भी बेहद अपमानजनक था| इसलिए कथित तौर पर महिला को गलत बताने के लिए कंगना के पास माफ़ी मांगने के लिए 7 दिन का टाइम हैं| वरना उनके ऊपर मानहानि का केस हो सकता हैं|

Taapsee ने Kangana संग चल रहे twitter war को ख़त्म करने के लिए उठाया ये कदम

 

 

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

13 − five =