इस अभिनेता से क्यों ख़ौफ़ खाते हैं साथी कलाकार ?

Ashutosh Rana
Happy Birthday Ashutosh Rana

कुछ लोग हद से ज़्यादा प्रतिभाशाली होते हैं। हद से ज़्यादा प्रतिभा होने की वजह से उनके आस पास के लोग उनकी तारीफ़ तो करते हैं किन्तु उनके अंदर कहीं न कहीं एक असुरक्षा का भाव भी होता है। किन्तु यदि व्यक्ति प्रतिभाशाली है तो उसे किसी अन्य व्यक्ति से किसी प्रकार की असुरक्षा महसूस नहीं होती।

Ashutosh Rana
Happy Birthday Ashutosh Rana

ऐसे ही एक अति प्रतिभाशाली शख़्शियत का आज जन्मदिवस है। नाम है, आशुतोष राणा।

अपनी अद्भुत व अद्वितीय अभिनय छमता के दम पर बॉलीवुड में अपनी विशेष पहचान बनाने वाले आशुतोष ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 1996 में गोविंद निहलानी की फ़िल्म संशोधन से की थी।

वर्ष 1998 में महेश भट्ट की फ़िल्म संघर्ष से आशुतोष रातों रात फ़िल्मी दुनिया के एक चमकते सितारे बन गये। अपने सधे हुए अभिनय और शानदार संवाद-अदायगी के दम पर उन्होंने भारतीय दर्शकों के दिल में आसानी से अपनी जग़ह पक्की कर ली।

 

Ashutosh Rana
Ashutosh Rana Happy Birthday

आशुतोष राणा एक समर्थ अभिनेता होने के साथ साथ एक सक्षम कवि , कुशल वक्ता व बेहतरीन व्यक्तित्व के धनी है।

आशुतोष राणा का जन्म 10 नवंबर मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के Gadarwara में हुआ था। शुरुआती शिक्षा पूर्ण करने के बाद आशुतोष ने साग़र विश्विद्यालय से अपना ग्रेजुएशन कम्पलीट किया। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली से अभिनय की पढ़ाई पूरी करने के बाद आशुतोष राणा ने मुम्बई का रुख़ किया। और आज़ बॉलीवुड के सफ़लतम अभिनेताओं में शुमार हैं।

आशुतोष राणा को दो बार filmfare पुरस्कार से भी नवाज़े जा चुके हैं।

 

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

fourteen − 3 =