वैक्सीन आने के बाद भी कुछ राज्यों में नहीं राहत, बढ़ते मामलों को देखते हुए की गयी सख्ती

Corona patients increasing
image source - google

देश में कोरोना की वैक्सीन आने के बाद से भले ही कोरोना के मामले आने कम हो गए है। लेकिन कई राज्य ऐसे है जहाँ पर कोरोना के मामले काफी बढ़ रहे है। जिसकी वजह से एक बार फिर असावधानी बरतने वालों पर सख्त कार्यवाही कि जा रही है।

कोरोना मामलों में वृद्धि होने के बाद दिल्ली में मास्क नहीं पहनने वालों का चालान काटा जा रहा है। सब डिविजनल मजिस्ट्रेट राजेश चौधरी ने बताया,”जब से मामले बढ़े हैं तब से हमने और सख्ती बढ़ा दी है। मास्क नहीं पहनने पर हम 2,000 का चालान काट रहे और तुरंत मास्क भी दे रहे हैं।”

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में कल पॉजिटिविटी रेट 0.66% था, दिल्ली में पिछले 2 महीने से पॉजिटिविटी एक प्रतिशत से कम है। दिल्ली में स्थिति दूसरों शहरों की तुलना में नियंत्रण में है, महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी रेट 19.32% है। आज मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक रखी है।

पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी ने ममता सरकार पर जम कर साधा निशाना

वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण अहमदाबाद म्युनिसिपल ट्रांसपोर्ट सर्विस (AMTS) और अहमदाबाद बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम बसों के संचालन को आज से निलंबित कर दिया गया है। ये निलंबन अगले आदेश तक जारी रहेगा।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

seven − one =