राहुल गाँधी ने BJP की उपलब्धियां गिनाते हुए कसा तंज,BJP ने किया पलटवार

Prakash Javadekar
image source - google

कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मंगलवार को ट्वीट कर BJP पर निशाना साधा। जिसके बाद बीजेपी ने भी राहुल गांधी पर पलटवार किया।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ‘कोरोना काल में   सरकार की उपलब्धियां
फरवरी – नमस्ते ट्रंप
मार्च – एमपी में सरकार गिराई
अप्रैल – मोमबत्ती जलाई
मई – सरकार की 6वीं सालगिरह मनाई
जून – बिहार में वर्चुअल रैली
जुलाई – राजस्थान में सरकार गिराने की कोशिश
इसीलिए देश कोरोना की लड़ाई में आत्मनिर्भर है।’

राहुल गांधी के इस बयान के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल बाबा ने कोरोनावायरस के खिलाफ युद्ध में भारत की उपलब्धियों पर ध्यान दिया। भारत में अमेरिका, यूरोप और ब्राजील की तुलना में सबसे कम और औसत मामले, सक्रिय मामले और मृत्यु दर है। मोमबत्ती जलाने का आपने मजाक बनाया है। यह करके आपने भारत के लोगों और बहादुर कोरोना योद्धाओं का अपमान किया है।

इसके बाद प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राहुल गांधी जी आप पिछले 6 महीनों की अपनी उपलब्धियों पर भी ध्यान दीजिए।
फरवरी – शाहीन बाघ और दंगे
मार्च – ज्योतिरादित्य सिंधिया और एमपी को गवांना
अप्रैल – प्रवासी मजदूरों को उकसाना
मई – कांग्रेस की ऐतिहासिक हार की 6 सालगिरह
जून ‌- चीन का बचाव करना
जुलाई – राजस्थान में पतन के कगार पर

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

five × four =