पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी ने ममता सरकार पर जम कर साधा निशाना

Assam elections
image source - google

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। यहाँ पर उन्होंने ममता सरकार पर जम कर निशाना साधा। पीएम ने विकास, कृषि व अन्य मुद्दों को लेकर हमला बोला।

पीएम मोदी ने कहा कि पहले वामपंथियों और फिर टीएमसी की सरकार ने यहां उद्योग-धंधे पनपने नहीं दिए। यहां सिंचाई के लिए जितना काम होना चाहिए था, वो भी नहीं हुआ। कम पानी की वजह से पशुओं को पालने में होने वाली दिक्कत मैं भली-भांति जानता हूं।

खेती-किसानों को अपने हाल पर छोड़कर टीएमसी सरकार सिर्फ अपने खेल में ही लगी रही। इन्होंने पुरुलिया को दिया है जल संकट से भरा जीवन, पलायन, गरीबों को भेद-भाव भरा शासन, इन्होंने पुरुलिया की पहचान देश के सबसे पिछड़े क्षेत्र के रूप में बनाई है।

गीता-बबीता फोगाट की बहन रितिका फोगाट ने की खुदखुशी

ये लोग कैसे काम करते हैं इसका उदाहरण है, पुरुलिया पाइप्ड वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट, 8 साल हो गए ये अब तक अधूरा पड़ा है। सारे बांध, सरोवर की स्थिति भी आपके सामने है, यहां के किसानों को इसका जवाब कौन देगा दीदी?

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

two × four =