क्या है IN सीरीज, अब इन लोगों को दूसरे राज्य में शिफ्ट होने पर नहीं कराना होगा वाहन का री-रजिस्ट्रेशन

Vehicle Registration
image source - google

केंद्र सरकार ने गवर्नमेंट एंप्लॉय और प्राइवेट एम्पलाइज की एक बड़ी समस्या का समाधान कर दिया है और अब इन क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों को दूसरे राज्य में शिफ्ट होने पर अपने वाहन का री-रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा। इसके लिए जल्द ही IN series जारी होंगी।

सरकार ने तय किया है कि केंद्र और राज्य सरकार के एंप्लॉय और 5 या उससे अधिक कार्यालय वाली प्राइवेट कंपनियों के एंप्लॉय को एक राज्य से दूसरे राज्य में शिफ्ट होने पर री-रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा।

क्या 4 लाख के पार होगा कोरोना का आंकड़ा और लगेगा लॉकडाउन?

इस कानून के लागू हो जाने के बाद सरकारी और प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारियों को काफी लाभ होगा। अब तबादला होने पर उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए न भागदौड़ करनी पड़ेगी और न ही लंबी प्रतीक्षा पड़ेगी करनी पड़ेगी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

seventeen − 8 =