Corona Update: प्रतिदिन कोरोना के आ रहे इतने मामले, देखें नए आंकड़े

coronavirus
image source - google

कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना के बीच देश में इस समय औसतन 38 हजार से 42 हजार इ बीच मामले सामने आ रहे है। ICMR के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 39 हजार से ज्यादा मामले सामने आये है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़ों के मुताबिक भारत में COVID -19 के 39,097 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,13,32,159 हुई। 546 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,20,016 हो गई है। वहीँ 35,087 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,05,03,166 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,08,977 है।

Guru Purnima 2021: आषाढ़ पूर्णिमा-धम्म चक्र दिवस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने क्या कहा

अगर वैक्सीन की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 42,67,799 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 42,78,82,261 हुआ। वहीँ कोरोना वायरस के लिए 16,31,266 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 45,45,70,811 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 × four =