कोरोना वायरस से संक्रमित हुए ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स

Prince Charles coonavirus positive
image source - google

ब्रिटेन मीडिया के अनुसार प्रिंस चार्ल्स कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। चार्ल्स की उम्र इस समय 71 वर्ष हैं और अभी उनकी सेहत सामान्य है। वहीं ब्रिटेन के प्रिंस की पत्नी कामिला की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। खबर के अनुसार कुछ दिन पहले चाल्स मोनैको के प्रिंस अल्बर्ट से मिले थे। जो कि बाद में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे।

बता दे इस समय ब्रिटेन में 8077 लोग कोरोना वायरस की चपेट में है और 422 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। इन हालातों को देखते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी और लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी गई थी। इसके बाद भी ट्रेन और बसों में लोगों की काफी भीड़ देखी गई। जिससे संक्रमण का खतरा और बढ़ जाता है।

कोरोना के चलते उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला

संक्रमण के मामले में इस समय ब्रिटेन दसवें नंबर पर है। वहीं पहले नंबर पर चीन दूसरे नंबर पर इटली तीसरे नंबर पर अमेरिका, स्पेन, जर्मनी, ईरान, फ्रांस, स्वीटजरलैंड, साउथ कोरिया है। भारत इस लिस्ट में 40 वें नंबर पर है। जोकि 5 दिन पहले 48 वें नंबर पर था। इस समय भारत में 562 कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और 26 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही एक अच्छी खबर यह भी है कि 48 लोग अभी तक पूरी तरह से सही हो चुके हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

fourteen + 17 =