कोरोना के चलते उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला

cm yogi adityanath
google

उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ ने बढ़ते कोरोना वायरस के चलते उत्तर प्रदेश में कुछ अर्लट जारी किये है। दरअसल देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। इसी के चलते लोगो को अपने अपने घरों में कैद रहना पड़ रहा है। लेकिन कुछ काम लोगो के ऐसे होते है की उन्हें मज़बूरी में घरों से बाहर जाना पड़ रहा है। लोगो को असुविधा का समना न करना पड़े इसलिए योगी सरकार ने कुछ बड़े फैसले लिए है। आइये जानते है।

आपको बता दूँ की उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला यह है की यदि किसी व्यक्ति को घर से बाहर किसी जरुरी काम से जाना है तो कार में सिर्फ 2 लोग ही बैठकर सफर कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा की इस नियम तोड़ने वालों की कार सीज की जाएगी। इसके साथ दोपहिया वहां वालो के लिए यह है की बाइक पर सिर्फ एक ही व्यक्ति जा सकता है। नियम तोड़ने पर बाइक भी सीज की जाएगी।

भारत के 30 राज्यों में लॉकडाउन, आपात सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए बनेगा पास

लॉक डाउन हुए शहरों में यह नियम लागू

● जबतक कोई इमरजेन्सी न हो अनावश्यक रुप से घर से न निकलें।
● एसेंशियल सर्विस देने वाले तथा एसेंशियल सर्विस के विभागीय कर्मियों को पास निर्गत होंगे ।
● आफिस स्टाफ एक बार टाइमिंग पर पहुँच जाये तो बाहर नही निकलेगें। ड्युटी समाप्ति के उपरान्त बाहर निकलकर सीधे अपने घऱ जाना होगा। अनावश्यक घूमना सख्त मना है।
● एक मोटर साइकिल पर दो लोग नही चलेगें सम्पूर्ण कागजात, विभागीय आईडी, ड्युटी पास, साथ रखेगें यदि ऐसे कागजात नही पाये गये तो कठोरतम कार्यवाही की जायेगी
● आपात कालीन चिकित्सीय सुविधा में निकलने वाला व्यक्ति मेडिकल कागजात स्वयं अपने पास रखेगे और पूछे जाने पर दिखायेगें।
● यदि कोई अनावश्यक रुप से घूमता पाया गया तो लाकडाउन उल्लघन में गाडियां सीजकर मुकदमा पंजीकृत होगा ।

इसी के साथ बता दू की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की नियम तोड़ने पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी ,इतना ही नहीं न मानने पर धारा 188 के तहत 6 महीने की जेल 1000 जुर्माने का प्रावधान किया जायेगा।

कुछ महत्वपूर्ण बातें

 किराना की दुकानें कल से दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे तक ही खुलेंगी।
 फल, सब्जी और दूध की दुकानें लगातार खुली रहेंगी।
 कोई भी व्यक्ति प्राइवेट वाहन लेकर सड़क पर नहीं निकलेगा।
 अगर कोई इमरजेंसी है तो उसे एडीएम से परमिशन लेनी पड़ेगी।
कोई भी व्यक्ति जिले से बाहर जाएगा तो भी परमिशन लेनी पड़ेगी।
 कोई भी व्यक्ति जिले में आएगा तो भी परमिशन लेनी पड़ेगी।
 जिले के बॉर्डर पर एंट्री देने से पहले मेडिकल जांच होगी एवं एंट्री सिर्फ आपातकाल में ही दी जायेगी।
 जिले के समस्त निजी चिकित्सालयों का अधिग्रहण सरकार द्वारा किया जाएगा सभी का डाटा बेस तैयार हो रहा है।
 टीएमयू में 200 बेड का आईसोलेशन सेंटर बनेगा

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

8 − eight =