स्पीड पोस्ट के जरिए भेज सकेंगे अस्थियां, विधिवत होगा विसर्जिन, श्राद्ध और परिजन देख सकेंगे ऑनलाइन

asthiyan visarjan through speed post

उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में डाक विभाग ने अस्थि (asthiyan visarjan) विसर्जन की नई सुविधा की शुरुआत है। लॉकडाउन लगने पर सभी यातायात साधन बंद हो जाते हैं। ऐसे में जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है वह उनकी अस्थियां विसर्जित करने नहीं जा पाते। इस समस्या को देखते हुए डाक विभाग ने नई शुरुआत की है।

डाक विभाग में प्रवर अधीक्षक संजय डी. आखाड़े ने बताया कि, ”अस्थियां प्रयागराज, हरिद्वार, गया और बनारस में विसर्जित की जाती है। कोरोना में लोगों की दिक्कतें कम करने के लिए डाक विभाग ये योजना लाया है।”

खुद को TTE बता के करता था टिकट चेक, राज खुला तो उड़े सभी के होश

लोग अस्थि को कलश में पैक करके स्पीड पोस्ट कर सकते हैं। हम उसे ओम दिव्य दर्शन के प्रतिनिधियों के पास भेजेंगे और वे उसे विसर्जित, श्राद्ध करेंगे और ऑनलाइन परिवार को दिखाएंगे। इसके बाद हेड पोस्ट ऑफिस दिल्ली से परिवार को गंगाजल की बोतल भेजी जाएगी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

one × two =