खुद को TTE बता के करता था टिकट चेक, राज खुला तो उड़े सभी के होश

Fake tte check passengers ticket

देहरादून से चलकर मुजफ्फरपुर जाने वाली एक ट्रेन में एक व्यक्ति खुद को टीटीई बता कर टिकट चेकिंग करता था। उसे देखने और बातचीत करने में कोई भी धोखा खा जाए। क्योंकि वह TTE की तरह कपड़े और गले में आई कार्ड पहनकर ऐसा करता था। लेकिन उसका राज उस समय खुल गया जब उसका सामना रियल TTE स्टाफ से हुआ।

CIT मुरादाबाद डिविजन वी. के. शर्मा ने बताया कि 6 मई को देहरादून से चलकर मुजफ्फरपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 5002 में रायवाला और हरिद्वार के बीच हमारे टिकट चेकिंग स्टाफ को एक व्यक्ति मिला जो काले पैंट और सफेद शर्ट में था और गले में आई कार्ड लटका रखा था।

उत्तर प्रदेश में सभी जिलों में कोरोना कर्फ्यू हटाए जाने के बाद नियम तोड़ते नजर आए लोग

उसने अपने आप को टिकट चेकिंग स्टाफ (TTE) बताया और कहा कि देहरादून में मेरी पोस्टिंग है। जांच में वह फर्जी निकला। इसकी सूचना RPF और GRP हरिद्वार को दी गई। उसे हरिद्वार उतार दिया गया। मैंने रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दिया है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

16 − 1 =