रायबरेली: स्मृति द्वार गेट को लेकर कांग्रेस और बीजेपी नेता में हुई तकरार

RaeBareli news
RaeBareli news

रायबरेली। सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में स्मृति द्वार गेट को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के दो नेताओं में राजनीति के साथ दो बड़े दलों के नेताओं के बीच तकरार भी शुरू हो चुकी है। ताजा मामला रायबरेली कांग्रेस नेता मनीष सिंह और बीजेपी नेता दिनेश प्रताप सिंह का है। जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह है पूरा मामला 

बीजेपी नेता दिनेश प्रताप सिंह के भाई अवधेश सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। अमावा ब्लॉक के एक लिंक रोड पर जिला पंचायत द्वारा कांग्रेस नेता मनीष सिंह के पिता पूर्व सांसद स्वर्गीय अशोक सिंह के नाम पर स्मृति द्वार लगवा दिया गया और उसमें भाजपा नेता दिनेश सिंह ने अपना भी नाम डलवा दिया। जिसको लेकर दो नेताओं में राजनीति शुरू हो गई है।

RaeBareli news
RaeBareli news

आपको बता दें की यहां बीजेपी के टिकट पर सोनिया गांधी के मुकाबले पर चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस के बागी विधान परिषद सदस्य दिनेश प्रताप सिंह की रणनीति के तहत पूर्व सांसद स्व. अशोक सिंह के नाम पर द्वार गेट लगाया गया है। बता दें कि उक्त गेट जिला पंचायत के मद से लगवाया गया है। इत्तेफाक से जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी भी एमएलसी दिनेश प्रताप के भाई ने संभाल रखी है।

 

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेई

 

 

 

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 × five =