लॉकडाउन मे घर बैठे पैसे कमाए के 10 आसान तरीके

घर बैठे पैसे कमाए

Ghar Baithe Paise Kamane ke Tarika 2021:- वर्तमान समय में बहुत सारे लोग जानना चाहते है Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye? और इस lockdown के कठिन समय मे जरूरी है की आप की आप घर में रहते हुए पैसे कमाने के बारे में सोचे और इसके लिए एक ही तरीका है जिससे की आप पैसे कमा सकते है वो है ऑनलाइन। अगर आप भी इन लोगों  घर बैठे पैसे कमाए चाहते है तो आप सही जगह पर आये हैं।

ये कोई मजाक नहिं है| आप चाहे तो आसानी से घर बैठे online यानि इन्टरनेट से पैसे कमा सकते है| दुनिया में ऐसे कई सारे लोग है जो घर बैठे पैसे कमा रहे है| और ना उनको बाहर जाना पड़ता है, ना ही किसी के निचे काम करना पड़ता है| पर इसके लिए लोगो को भी कुछ प्रतिभा यानि कला की जरुरत है| ऐसा नहीं है की आपके पास कोई प्रतिभा नहीं है, उपरवाला हर किसी को कुछ ना कुछ प्रतिभा दे कर धरती पे भेजता है| आपके पास जो भी  प्रतिभा है, आप उसके जरिये आसानी से पैसे कमा सकते है, बस आपको उसको पहचानने की जरुरत है|

लोग अक्सर यह समझ नहीं पाते हैं कि शुरुआत कब और कैसे करें। इसके लिए हम आपको How to Earn Money Sitting at Home बता रहे हैं। जिससे आप अपने जेब खर्च के साथ परिवारिक जरूरतों को भी पूरा करने में अपना योगदान दे सकेगें।

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको क्या चाहिए

यदि आप वाकई घर बैठे Online से पैसे कमाना चाहते हैं तब आपको इन चीज़ों की आवश्यकता पड़ेगी:-

  1. Smartphone/Laptop/Computer
  2. अच्छा Internet Connection
  3. बहुत सारा Patience या धैर्य
  4. Real और Scam को पहचानने की समझ

आज हम आपको Ghar Baithe Paise Kamane Ka Tarika (Lockdown me Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye) बता रहे हैं। जिससे आपको रोज 2 हजार रुपए या उससे ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।  हम आपको ऐसे 10 popular तरीकों के बारे में बताने वाला हैं जिसके माध्यम से आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। आप इन तरीको को full time business के रूप मई आगे भाड़ सकते है| अगर lockdown ख़तम भी हो जाये तभी आप इन तरीको से अपने काम को घर बैठे आराम से चला सकते हैं|

Ghar baithe paise kaise kamane ke 10 tarike

online paise kaise paise kamayeघर बैठे पैसे कमाने के लिए आपको दिए हुए इन 10 तरीकों को पढ़ना और फॉलो करना होगा। निचे दिए गए जितने भी तरीके बताये गए है उनका इस्तेमाल कर के लोग आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है| इसलिए आप भी इन तरीकों में से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके पैसे कमाये| चलिए जाने एक-एक करके इन तरीकों के बारे में विस्तार से।

  • ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए

इन्टरनेट से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बात करें या आपके पास लिखने का ज्ञान हो तो Blogging पहले स्थान में आता है. क्यूंकि ये सबसे आसान तरीका है पैसे कमाने के लिए| लेकिन ब्लॉगिंग करने से पहले आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए की ब्लॉगिंग किस को कहते हैं?

उदाहरण के लिए जैसे की आपने गूगल पर search किया “घर बैठे पैसे कैसे कमाए” तो जो भी सबसे पहले वेबसाइट नजर आये उस पर क्लिक करे। क्लिक करने के साथ-साथ आपको अपने सवाल का जवाब भी मिल गया। अगर आपको आसान भाषा में बताये तो अपनी वेबसाइट पर आर्टिकल्स डालकर लोगों की मदद करता है और इसी को ब्लॉगिंग कहते हैं। लेकिन क्या आपको पता है मैं आर्टिकल्स लिख कर पैसे कैसे कमाता हूँ?

जब आप किसी भी वेबसाइट पर जाते है तो आपको विज्ञापन दिखाई दिए देंगे। अगर आप विज्ञापन पर क्लिक करते है तो आपको क्लिक पर पैसे मिलगे। अब आपको पता चला होगा कि कैसे ब्लॉगिंग के द्वारा पैसे कमाया जा सकता हैं।

अब आपको पता होना चाहिए की आप ब्लॉगिंग कैसे शुरू करेंगे? ब्लॉगिंग को शुरू करने के लिए आपको Domain name और hosting की जरूरत पड़ती है और इन दोनों को आप Rs. 1500 के आस-पास एक साल के लिए ले सकते हैं। इसे खरीदते है आप बड़ी ही आसानी के साथ आप अपने ब्लॉगिंग की journey को शुरू कर सकते हैं।

Blogging केलिए 2 चीजों का होना बहुत ज़रूरी है:-

1) किसी चीज़ में माहिर – Expert in any Field

2) लिखने का कला – Writing Skill

इन दोनों के बिना अगर आप Blogging की journey शुरू करते है तो आपको आगे बहुत सारी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है| आप किस चीज़ में expert है, चाहे वो technology, Cooking, Business, या फिर और किसी field में, तो आपको उस फील्ड में नया content लिखने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ेगी| और आप इससे अपने readers के सवालो का जवाब भी दे पाएंगे|

Blogging से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है, पर best 3 तरीको के बारे में जानिये:-

  1. Advertising: – अगर आप भी अपने blog को monetize करके पैसे कमाना चाहते है तो बहुत सारे online advertising company है जीनके ads अपने blog में अप्लाई करके पैसे कमा सकते है| कुछ popular online advertising company है Google AdSense, Chitika, Media.net, infolinks, etc.| Apply करने के बाद आपको AdSense की तरफ से Approval का mail आ जायेगा और उसके बाद आपके वेबसाइट में भी विज्ञापन दिखना शुरू हो जायेंगे।
  2. Affiliate Marketing:- इसमे अगर आप अपने वेबसाइट पर किसी भी Products के बारे में लिखते है तो फिर आप एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा पैसे कमा सकते हैं। जिस प्रोडक्ट के बारे मई लिख रहे है उसी product का एफिलिएट लिंक लगा कर आप पैसे कमा सकते हैं। ये दुशरो को चीजों को sell करने में मदद करना|  जब आप online बिकने वाला कोई product को sell करने में मदद करते है, तो वो seller आपको commission देता है| आप बड़े बड़े e-commerce websites जैसे Flipkart, Amazon या फिर कोई hosting company के product को sell करके अच्छा खासा income कमा सकते है|
  3. Sponsored Post:- जब आपका blog थोडा popular हो जाता है, तो बहुत सारे company अपने product reviews के लिए आपको कहते है| जिसके लिए वो आपको अपने product reviews के साथ अच्छा खासा पैसे भी देते हैं| आपका blog जिस चीज़ से related होगा, आपको उसी प्रकार के चीजें मिलेंगी|
  • यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए

आज कल के समय में YouTubeके बारे मे कोण नह जनता होगा|  यूट्यूब अभी के समय में इंटरनेट का सबसे बड़ा दूसरा Search Engine हैं। पर आपको ये पता है की आप YouTube भी एक बेहतर जरिया है घर बैठे पैसे कमा सकने का| जैसे हम लोग Content लिखने को Blogging कहते है  वैसे ही Video के जरिये पैसे कमाने को Vlogging कहते है|

क्या आपको पता है जो लोग यूट्यूब पर videos डालते हैं उन लोगों को यूट्यूब क्या देता होगा? उदाहरण के लिए: जब आप यूट्यूब पर कोई भी वीडियो देखते है तब आपने एक चीज गौर की होगी। वीडियो के शुरुआत या वीडियो के बीच में Ads आते हैं। उसी से youtuber पैसे कमाते हैं। लेकिन अगर आप भी उन्हीं youtubers की तरह videos बना कर पैसे कमाना चाहते है तो उसके लिए आपको यूट्यूब का चैनल बनाना होगा। जब आप अपना यूट्यूब चैनल बना लेगे| तब आप अपने यूट्यूब चैनल से पैसे कमा सकते हैं|

इसमें भी आपके पास दो चीजों का होना बहुत जरुरी है.

1) किसी चीज़ में माहिर – Expert in any Field

2) प्रेजेंटेशन का कला – Presentation Skill

Presentation का मतलब है आप खुद को दुशरो के सामने कैसे present करते है यानि दिखाते है. इसमें expression और बोलने की कला होना बेहद जरुरी है. Blogging के मामले में Vlogging में थोडा ज्यादा खर्च होते है. जैसे की आपको एक camera चाहिए, stand, video editing software, etc.

Blogging के जैसे YouTube, यानि Vlogging में भी 4 प्रमुख तरीके है पोसे कमाने के तरीके:-

  1. AdSense: गूगल ऐडसेंस के बारे में आपको पहले ही बता चुका हूँ। लेकिन क्या आपको पता हैं? गूगल ऐडसेंस ही YouTube की Main Income Source होती हैं। YouTube और AdSense, दोनों ही Google के products है| हर Youtubers ज्यादातर पैसे इसी से कमाते हैं| आप अपने channel में video upload करने के बाद उसके AdSense से monetize कर सकते है|
  2. Sponsored Video: जब आपका यूट्यूब चैनल famous हो जाये तो फिर आपको खुद स्पोंसर videos के लिए mail’s आएंगे। जिसकी वजह से आपको अपने चैनल से पैसे कमाने का जारी मिल जायेगा|
  3. Affiliate Marketing: इसके बारे में भी आप जानते है इसका इस्तेमाल करके भी पैसे कमा सकते है| आप अपने channel में different products का review करके उसके निचे description में उसे खरीदने का link दाल सकते है| अगर कोई user उसे खरीदता है तो आपको उससे commission भी मिलेगा|
  4. अपना खुद का कोर्स बेचें: अगर Audience आपके channel पर trust करती है तो फिर आप अपना course बना कर audience को बेच सकते है। इसके द्वारा भी आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।
  • ऑनलाइन ट्यूशन से घर बैठे पैसे कमाए

इस समय ज्यादातर लोग offline की जगह online courses को पसंद करने लगे हैं| आखिर online course होता क्या है? यह एक ऐसा platform है जहाँ लोग पैसे खर्च करके अपना मन पसंद skill सिख सकते है| मान लीजिये आपको designing में interest है| तो इसे सिखने के लिए आपको academy join करनी पड़ेगी| लेकिन ये मुमकिन तो नहीं है की जो आप सीखना कहते है वो आपके घर के पास हो इसके लिए आपको बाहर भी जाना पड़ सकता है| पर आप online tuition के जरिये कोई भी course घर बैठे सिख सकते है|

ऑनलाइन ट्यूशन से कैसे आएगा पैसा:-

Internet पर आपको बहुत सारे websites मिल जायेंगे, जहाँ से लोग अपना online course लेते हैं और डालते हैं| Udemy एक बेहतर platform है knowledge को share करने के लिए| यहाँ आप register करके अपने complete course video और documents को upload कर सकते है| जिसके लिए आपको उस course का price set करना पड़ेगा| जो कोई भी उस course को लेना चाहेगा, वो Udemy के जरिये payment करके उसे ले सकता है| उस course के लिए Udemy कुछ commission अपने पास रखके आपको payment दे देती है|

  • Content Writing करके घर बैठे पैसे कमाए

अगर आपको लिखना पसंद है या कंप्यूटर पर typing करना पसंद है तो आप कंटेन्ट राइटिंग के जरिये पैसे कमा सकते है| लेकिन हमारे देश में बहुत सारे लोग ऐसे भी है जिनको अंग्रेज़ी लिखना नहीं आता है तो वो लोग हिंदी में लिख कर पैसे कमाना चाहते हैं। आप भी उनमे से एक है तो आप हिंदी या इंग्लिश मे कंटेन्ट राइटिंग करके पैसे कमा सकते है। लेकिन आप यह बता जान ले की आप जिस भी कंपनी या व्यतीत के लिए कंटेंट लिख रहे है वह copy paste या duplicate कंटेन्ट नहीं होना चाइये। इस समय plagiarism को ढूंढना बहुत ही ज्यादा आसान हो गया है। तो आप जब भी कंटेन्ट राइटिंग का काम करेंगे तो आप खुद से ही सारा कंटेन्ट लिखने।

मेरे ख़याल से आपके मन में यह  सवाल जरूर होगा कि मुझे कंटेन्ट राइटिंग का काम कहाँ से मिलेगा? कंटेन्ट राइटिंग का काम लेने के लिए आप Fiverr, Freelancing.in, Upwork आदि जैसी websites का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका मतलब आपको इन सभी websites में account बनाने के बाद आपको अपनी profile में सारी जानकारी लिखनी होगी। इसके बाद आपको एक एक पोस्ट (Gig) बनानी होगी। उस Post को बनाने के लिए आप Crello का इस्तेमाल कर सकते हैं। Crello के माध्यम से आप High Quality इमेज अपने Gig के लिए बना सकते हैं। इमेज को बनाने के बाद आपको वह इमेज Gig में upload करनी होगी। जैसे कि हम Facebook पर करते है और इस सारे प्रक्रिया को करने के बाद आपको लोग कंटेन्ट राइटिंग के लिए संपर्क करेंगे।

इसके अलावा आप content writing का job कर सकते हैं। आप किसी भी वेबसाइट पर जाए और उस वेबसाइट के मालिक के साथ संपर्क करके आर्टिकल्स लिख सकते हैं| लेकिन इस प्रक्रिया को करने के लिए आपको कुछ आर्टिकल्स फ्री में लिखने पड़ेगे ताकि उस वेबसाइट के मालिक को पता चले आप किस तरह से आर्टिकल्स लिखते है। और अगर उसको लगता है की आप अच्छा आर्टिकल्स लिखते है तो फिर वह आपको कंटेन्ट राइटिंग का जॉब भी दे सकते हैं।

  • Freelancing करके घर बैठे पैसे कमाए

अगर आप खुद की मर्जी से काम करना चाहते है तो आपके लिए freelancing का काम बहुत ही अच्छा हैं। freelancing में आप खुद के boss होते है और जब भी आप चाहे तब आप काम करके पैसे कमा सकते हैं। अब आप समझ गये होगा कि freelancing किसको कहते हैं। अब बात आती है कि कैसे आप freelancing का काम कर सकते हैं? Freelancing का काम करने के लिए आप Fiverr, Freelancing.in या Upwork पर जा कर अपना account बनाने के बाद आपको Gig बनानी होगी। Gig बनाने के बाद आपको उसे Social media’s पर शेयर करना होगा जिसे आपको बहुत ही जल्दी लोग आपके काम के लिए hire करेंगे।

आप जिसका भी काम करेंगे आप उसे बोल कर अपने Gig पर reviews करवा के 1st position पर Rank हो जायेगे। जिससे आपको काम मिलने में आसानी हो जाएगी और आपके पास बहुत सारे orders आने लगेगें।

  • Online paid Surveys करके घर बैठे पैसे कमाए

ये बहुत ही आसान और सुरक्षित तरीका है Online पैसे कमाने का| अगर आपको surveys करना पसंद है तो फिर आपके लिए एक खुशखबरी हैं। ऐसी कई साडी websites के बारे में बताऊंगे जिन पर आप किसी भी survey को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं। यदि आप online पैसे कमाने के कुछ आसान तरीके की तलाश में हैं तो आपको इन websites पर signup करना होगा फिर उसके बाद ही आप इन websites पर surveys करके पैसे कमा सकते हैं।

यह तरीका लोगों के बीच सबसे ज्यादा common और प्रसिद्ध है| क्योकि इसमें user को अपने दिमाग लगाने की जरुरत ही नहीं है बस बताए गए instructions को follow करना होता है| उनके Tasks को complete करने पर companies कुछ पैसे प्रदान करती है| अब आप यह सोच रहे होंगे की आखिर companies आपको इतने आसान काम के लिए पैसे क्यों प्रदान करती हैं| तो उसका जवाब यह है की ये online surveys को मुख्य रूप से survey companies चलाती हैं|

ये survey companies आमतौर पर प्रसिद्ध उत्पादों और सेवाओं के बारे में internet users के opinion या views के लिए उन्हें pay करती हैं|

Surveys को करने के लिए आप Swagbucks.com, Toluna.com, Onepoll.com का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं। लेकिन यहाँ पर बात आती है कि कैसे आपको वह पैसे मिल जायेंगे जो कि आप surveys करके कामये हैं? इसका आसान सा जवाब है आप वह पैसे अपने bank account में transfer कर सकते हैं। Internet में fraud companies की संख्या कुछ ज्यादा है तो ऐसे में आपको इस तरीके को सबसे अंतिम में रखें| ऑनलाइन पैसे कमाने से पहले companies के terms and conditions को पहले पढ़ें और फिर उचित reviews के अनुसार ही इसमें join करें|

इन सब को सिखने के लिए आप इस company मे internship करने सकते हैं

  • Google AdSense से घर बैठे पैसे कमाए

अपने गूगल ऐडसेंस के बारे में ऊपर पढ़ ही चका होगा और मेरे ख़याल से आपको उतना ज्यादा समझ नहीं आया होगा। इसलिए मैं आपको यहाँ पर ऐडसेंस के बारे में जानकारी दी गई है। अगर आसान भाषा बताये तो गूगल के product को वही लोग इस्तेमाल कर सकते है जिनके पास Website, YouTube Channel या Android App होगी।

अगर आपके पास इन तीनों चीजों में से कुछ भी होगा तो फिर आप बड़ी ही आसानी के साथ AdSense के द्वारा उस चीज को monetize कर सकते। Monetize करने के बाद आपके Website, YouTube Channel या Android App में Ads दिखना शुरू हो जायेगा। अगर कोई भी व्यक्ति Ad यानी विज्ञापन पर क्लिक करता है तो उससे आपको पैसे मिलेंगे जो वह आपके Bank account में transfer हो जायेगे।

  • Affiliate Marketing से घर बैठे पैसे कमाए

आपको पहले से ही इसके बारे में थोडा knowledge मिल गई होगी, अब इसे हम details में जाते हैं| हर कोई seller अपने product को online sell करने में success हासिल कर नहिं पाता| इसीलिए वो affiliate marketing के जरिये अपने products को sell करता हैं|

सबसे पहले मैं आपको बताऊंगा कि एफिलिएट मार्केटिंग किस को कहते हैं? उसके बाद मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग में हमें दूसरों के products को बेच कर अपना commission कमाना होता है और इसी को एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं। मान लीजिये किसी भी कपडे की कंपनी अपने प्रोडक्ट्स sell नहिं कर पा रहें. तो वह किसी को बोलेंगे की वह कपड़ो को sell करवाने में मदद करदे तो वह उसे हर sell में इतनी percent का commission देंगे| येही होता है affiliate marketing.

इसमें income बहुत है पर ये बाकि जितना आसान नहीं है. किसी को कोई भी चीज़ खरीदने के लिए मनाना बहुत बड़ी बात है| अगर आपके पास वो talent है तो आप दूसरे तरीके से जयादा इसमे कई गुना ज्यादा पैसे कमा पाएंगे|

कैसे शुरू करें एफिलिएट मार्केटिंग

Affiliate Marketing शुरू करने के लिए आपको कही invest करने की जरुरत नहीं है| आप पहले selling e-commerce sites जैसे Flipkart और Amazon से शुरू कर सकते है| उनके affiliate program में join करने के बाद आपको हर product का एक affiliate link मिलेगा| उस लिंक को उसे करके कोई भी product खरीदेगा, तो आपको उसकी कुछ percent commission मिलेगी| आप उस link को अपने blog, video, social media और email से share कर सकते हैं| ये commission आप अपने Bank account में भी transfer कर सकते हैं।

  • App और Website Designing and Development से घर बैठे पैसे कमाए

अगर आपको Android और Website Designing या Coding आती है तो आप App और website बना कर भी पैसे कमा सकते है| आपको तो पता होगा कि Apps और वेबसाइट कि demand दिन प्रतिदिन बढती जा रही है और इस टाइम इसकी जरूरत ज्यादा हो रही हैं|आप जिस चीज का App और website बनाना चाहते हैं वो बना सकते है जैसे कि Game, News, Photo Download, YouTube Video Download, PNG to JPG converter, mp3 download, video to mp3 converter etc.

आप जब App लेते हैं उसके बाद आपको Play Store पर Publish करना होगा और अगर आप पहली बार App बनाकर Google Play Store पर Publish कर रहे हैं तो आपको $25 देना पड़ेगा वो भी सिर्फ One Time के लिए उसके बाद आप जब जितने चाहे उतने App Publish कर सकते है आपको कोई पैसे देने नहीं पड़ेंगे|

Website के लिए आपको Domain name और Hosting खरीद कर उसमे publish कर सकते है| इसमे आपको प्रति वर्ष के हिसाब से Domain name और Hosting खरीदनी पड़ेगी|

  • E-Book online बेच कर कमाए पैसे

आपको जिस Topic के बारे में पुरा ज्ञान है तो आप उसके Topic के ऊपर एक E-book लिखकर बेच सकते है| आप इससे ऑनलाइन भी बचे सकते हैं| अगर आपको Blogging कैसे करें इसके बारे में ज्ञान है तो आप Blogging के ऊपर लिखकर एक E-book बनाकर online बेच सकते हैऔर हो सके तो आप अपने E-book की Price कम ही रखे जिससे ज्यादा लोग उसे खरीदे|

अगर आप अपने E-book की Price ₹100 रखते हैं और वह 1 Month में 50 से 60 की बिकती है तो आप 5000 से 6000 monthly कमा सकते है एक E-book से वो भी सिर्फ एक बार काम करके|

Influencer Marketing क्या होता है और Influencer Marketing से पैसे कैसे कमाते हैं

Conclusion

दोस्तों आशा है कि आप लोगों को Ghar Baithe Paise Kamane Ka tarika इसके बारे में पुरी जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी। आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करके जरूर पूछे हम उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा| यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा है तो इसे Social Media पर आग की तरह Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को मिले|

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eight + 17 =