चमोली ग्लेशियर: 384 लोगों को बचाया गया पर अभी भी लापता है इतने लोग

Glacier broken in Chamoli
Image source - google

उत्तराखंड के चमोली के सुमना में ग्लेशियर टूट गया था। यह भारत-चीन सीमा के पास स्थित नीती घाटी के सुमना क्षेत्र में ITBP की बटालियन की पोस्ट के पास ही यह प्राकृतिक घटना घटित हुई थी।

उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार ने बताया कि  ITBP  और आर्मी का कैंप सुरक्षित है। BRO का दो जगह काम चल रहा था उसमें करीब 430 लोग थे जिनमें से 384 लोग आ गए हैं। बाकी की तलाश जारी है। कुल 8 शव बरामद हुए हैं।

लोन को लेकर पीएम मोदी ने राज्य और बैंकों से की ये बड़ी अपील, गांव के घरों को होगा लाभ

अभी भी 38 लोग लापता है उनकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। सेना के हेलीकॉप्टरों से घायलों को जोशीमठ लाया जा रहा है और यहां पर सेना हॉस्पिटल में उनका इलाज कराया जा रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नीती घाटी के सुमना का हवाई सर्वे किया।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ten + ten =