दुनियाभर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.40 करोड़ पार, जानिए अब तक कितने लोगों ने गंवाई जान

worldwide corona update
image source - google

कोरोनावायरस को आए हुए 10 महीने हो चुके हैं और इन 10 महीनों में इससे संक्रमित लोगों का आंकड़ा 2.40 करोड़ से ज्यादा हो गया है। वर्ल्डोमीटर के अनुसार दुनिया भर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 24,076,600 हो गई है और अब तक 823790 लोगों की मृत्यु हुई है। वहीं 16,623,196 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6629614 है। इनमें से 6567833 लोगों की स्थिति सामान्य है। जबकि 61781 लोगों की हालत बहुत गंभीर है। अब तक 17446989 केस बंद हो चुके हैं। बता दें इनमें रिकवर और मृृतकों दोनों की संख्या जुड़ी हुई है।

प्रतिदिन नए मामले और मृृतकों की संख्या

वर्ल्डोमीटर की रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में प्रतिदिन 2.50 लाख से 2.90 लाख तक नए मरीज सामने आ रहे हैं और प्रतिदिन 5000 से 6000 लोगों की मृत्यु हो रही है। अभी तक सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में सामने आए हैं और सबसे ज्यादा मृत्यु भी यहीं पर हुई है।

इसके बाद ब्राजील है जहां पर 3674176 कोरोना केे कंफर्म मरीज है और अब तक 116,666 मरीजों की मृत्युु हो चुकी है। संक्रमण के मामले तीसरे नंबर पर भारत है फिर रूस साउथ अफ्रीका, पेरू, मेक्सिको, कोलंबिया, स्पेन, कैले आदि देश है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

thirteen − twelve =