प्रतिदिन मामले आने की संख्या और बढ़ी, देश में चार लाख के पास पहुंचे कोरोना मरीज

corona cases increase
image source - google

देश में कोरोनावायरस ने और तेजी पकड़ ली है। अब देश में प्रतिदिन कोरोना के 14000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 14516 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 395048 हो गई है। जिनमें से 168269 सक्रिय हैं और अब तक 213830 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वही इस महामारी से दफ्तर 12948 की मृत्यु हुई है।

देश के 22 राज्यों में सबसे ज्यादा मरीज

देश के 22 राज्य ऐसे हैं जिनमें सबसे ज्यादा मरीज अभी तक सामने आए हैं। इनमें पहला नाम महाराष्ट्र का है। जहां पर 124331 कोरोना मरीज है और अब तक 5893 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इसके बाद तमिलनाडु 54449, दिल्ली 53116, गुजरात 26141, उत्तर प्रदेश 15750, राजस्थान 14156, वेस्ट बेंगल 13090, मध्य प्रदेश 11580, हरियाणा 9743, कर्नाटक 8281, आंध्र प्रदेश 7961, बिहार 7181, तेलंगाना 6526, जम्मू-कश्मीर 5680, असम 4904 ,उड़ीसा 4677, पंजाब 3832, केरल 2912, उत्तराखंड 2177, छत्तीसगढ़ 2028 कोरोना से संक्रमित लोग हैं।

सबसे कम कोरोना के मामले

देश में सबसे कम कोरोना के मामले अभी तक झारखंड 1965, त्रिपुरा 1178, लद्दाख 744, गोवा 725, मणिपुर 681, हिमाचल प्रदेश 619, छत्तीसगढ़ 381, पुडुचेरी 286, नागालैंड 198, मिजोरम 130, अरुणाचल प्रदेश 103, सिक्किम 70, दादर और नगर हवेली 62, अंडमान निकोबार 45, मेघालय 44 कोरोना के मरीज है।

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की भी रिपोर्ट कोरोनावायरस पॉजिटिव आई है। 3 दिन पहले ही उनका कोरोना टेस्ट किया गया था। शुरुआती जांच में रिपोर्ट नेगेटिव आई। लेकिन दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई और कल उन्हें सांस लेने की दिक्कत के बाद राजीव गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

nine + eighteen =