कोरोना की 3rd Stage से कैसे खुद को और परिवार को रखे सुरक्षित

corona hindi news
image source - google

भले ही कोरोना की वैक्सीन भारत ने बना ली है और वैक्सीनेशन भी शुरू हो गया है। लेकिन अभी कोरोना की 3rd Stage समाप्त नहीं हुई है। 3rd Stage ने एक बार फिर लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है।

जाहिर सी बात है लोग कोरोना को लेकर सावधानी नहीं बरत रहे है। इसी वजह से एक बार फिर कोरोना के मामलों में वृद्धि होनी शुरू हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,577 नए मामले सामने आये है।

जिसके बाद अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,10,63,491 हो गयी है और 120 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,56,825 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,55,986 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,07,50,680 है।

देश में प्रतिदिन कोरोना के मामले 10000 से भी कम आने शुरू हो गए थे और अब ये बढ़ने लगे है। आलम ये है कि अब महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब के यात्रियों को 26 फरवरी से 15 मार्च तक दिल्ली में प्रवेश करने के लिए निगेटिव कोविड टेस्ट रिपोर्ट जरूरी होगी।

कोरोना की 3rd Stage से कैसे बचें

कोरोना से बचने को लेकर सरकार कि तरफ से guideline जारी की गयी थी वोटो अबतक आपको याद हो गयी होगी और शायद आप उसका पालन भी करते हो। लेकिन अगर आपको याद नहीं है तो आज हम आपको एक बार फिर कोरोना की 3rd Stage से बचने के बारे में बताएँगे।

• घर से बहार निकलते समय मास्क लगाकर रखें और वापस आने पर उसे वॉश करने के बाद ही उपयोग करे
• लोगों से 2 गज की दुरी बनाकर रखें और सैनिटाइज़र का उपयोग करें
• सर्दी खांसी जुकाम आदि होने पर कोरोना जाँच करवाएं
• Arogya Setu App का उपयोग करें
• आपके आस-पास कोई Covid-19 के लक्षण वाला व्यक्ति हो तो Toll Free N। 1075 या Help Line No 1123978046 पर कॉल करें। इसके साथ ही आप Email [email protected] पर संपर्क करें

1 मार्च से देश में 45 वर्ष से ऊपर आयु वाले लोगों को वैक्सीन लगायी जाएगी। अगर आप इस आयु के दायरे में एते है तो रजिस्ट्रेशन करवा लें। बता दें 10 हजार सरकारी केंद्रों पर और लगभग 20 हजार से ज्यादा निजी अस्पतालों में यह टीका लगाया जाएगा।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eighteen − 16 =