दुनिया भर में Corona से संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 2 करोड़,जानिए किन देशों में सबसे ज्यादा मामले

worldwide corona update
image source - google

Corona के मामले प्रतिदिन पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2 करोड़ के पार हो गई है और 7 लाख से ज्यादा की मृत्यु हुई है।

पिछले 24 घंटे में दुनिया भर में 266121 corona के सामने आए हैं। जिसके बाद अब संक्रमित लोगों की कुल संख्या 20,535,522 हो गई है इनमें से 6,332,010 सक्रिय मामले हैं और 746154 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं अब तक 13457358 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

इन 5 देशों में Corona का सबसे ज्यादा असर

coronavirus के अभी तक सबसे ज्यादा मामले अमेरिका 5305957 सामने आए हैं और 167749 लोगों की मृत्यु हुई है। इसके बाद ब्राजील 3112393, भारत 2332901, रूस 902701 और साउथ अफ्रीका में 562109 कोरोना मरीज है।

इसी तरह मेक्सिको, पेरू, कोलंबिया, कैले, स्पेन, ईरान, ब्रिटेन ,सऊदी अरब, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अर्जेंटीना, इटली, तुर्की, जर्मनी, फ्रांस, इराक, फिलिपिंस, इंडोनेशिया, कनाडा, कतर, कजाकिस्तान, इजिप्ट में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

nine + ten =