किन मुद्दों को प्राथमिकता देंगे नवनिर्वाचित राष्ट्रपति Joe Biden

Biden with Harris
Biden with Harris

अमेरिकी संविधान के अनुसार आधिकारिक तौर पर नए राष्ट्रपति का कार्यकाल 20 जनवरी की दोपहर को शुरू होता है.

इससे पहले राजधानी वॉशिंगटन डीसी में एक ख़ास इनॉगरेशन समारोह आयोजित किया जाता है।

Joe Biden

इस समारोह में नए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलाते हैं।

उम्मीद की जा सकती है कि हर बार की तरह इस बार भी जो बाइडन और कमला हैरिस 20 जनवरी 2021 को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे हालांकि यहाँ कुछ अपवाद भी विदित हैं।

यदि किसी कारणवश कार्यकाल ख़त्म होने से पहले ही मौजूदा राष्ट्रपति की मौत हो जाती है या फिर वो इस्तीफ़ा दे देते हैं तो इस प्रकार की अपात स्तिथि में उपराष्ट्रपति को जल्द से जल्द राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई जाती है.

Kamla Harris
Photo by Adam Schultz / Biden for President

चुनाव के नतीजे आने के बाद से लेकर राष्ट्रपति का कार्यकाल शुरू होने के पहले तक का वक़्त यानी 20 जनवरी तक के समय को प्रेजिडेन्शियल ट्रांज़िशन कहते हैं।

इस दौरान नवनिर्वाचित राष्ट्रपति अपने मंत्री-मण्डल का गठन करते हैं। व उसमें जरुरी बदलाव भी किये जाते हैं।

जो बाइडन और कमला हैरिस ने पहले ही एक वेबसाइट के माध्यम से, अमेरिकावासियों के लिए यह जानकारी सार्वजनिक कर दी है कि वो आने वाले दिनों की तैयारी में जुट गए हैं।

इस वेबसाइट में सार्वजनिक की गयी सूचनाओं में महामारी, आर्थिक मंदी जलवायु परिवर्तन से लेकर नस्लीय अन्याय जैसे गंभीर मुद्दों को प्रमुखता दी गयी है।

 

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

1 × four =