क्या हुआ दादा को ? क्यों करना पड़ा अचानक अस्पताल में भर्ती ?

BCCI के PRESIDENT और भूतपूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली को आज सुबह जिम करते समय अचानक स्वास्थ से सम्बंधित कुछ समस्याएं हो गयीं। उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। अस्तपताल में डॉक्टरों ने बताया की उन्हें हार्ट अटैक आया था। अस्पताल में दादा की एंजियोप्लास्टी कराई गई। दादा अभी भी डॉक्टरों की देख-रेख में हैं। उनकी सेहत के बारे में डॉक्टरों का कहना है कि चिंता कि कोई बात नहीं है वो अब खतरे से बाहर है। दादा पुरे होश में हैं। अब सांस लेने में उन्हें कोई तकलीफ नहीं।

गांगुली के अचानक बीमार पड़ने से उनके परिजन,दोस्त व दादा नजदीकी रखने वाले लोग बहुत चिंतित हो गए थे। दरअसल दादा को सुबह जिम के दौरान साँस लेने में परेशानी होने लगी, सेहत बिगड़ते देख उन्हें अविलंब अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट नामक समस्या है।
उनकी सेहत को लेकर तमाम लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।

दादा ने भारतीय को दो बार ICC के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में तथा एक बार ICC वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुँचाया। नेटवेस्ट ट्रॉफी जीती। ऑस्ट्रलिया व पाकिस्तान में सीरीज जीती। सौरव गांगुली को 2004 में खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है। जो भारत का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। दादा ने

113 टेस्ट मैचों में 16 शतक और 35 अर्धशतक के साथ 42.2 की औसत से 7212 रन बनाये हैं तो 311 वनडे मैच खेलकर 41.0 की औसत से 22 शतक एवं 76 अर्धशतक लगाते हुए 11363 रन बनाये हैं। टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर है 234 और वनडे में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है 183

 

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

11 + seventeen =