अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए कार्य तेजी से चल रहा है। लेकिन जहां पर मंदिर का निर्माण होना है उसके 200 फीट नीचे सरयू नदी का प्रवाह और बालू मिल रही है। इसकी वजह से मंदिर निर्माण में देरी हो रही है।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि हम सोच रहे थे कि जून में ही मंदिर बनना शुरू हो जाएगा। लेकिन 7 महीने से स्टडी पूरी नहीं हो रही, जमीन के नीचे भोजपुरी बालू है या गहराई तक कोई मलबा भरा पड़ा है।
उन्होंने आगे कहा कि जिस दिन से मंदिर बनना शुरू होगा 36 से 39 महीना में इसे पूरा कर दूंगे। इसलिए ऐसा फाउंडेशन हो जो वजन को शताब्दियों तक सहन कर सके। इसे ध्यान में रखते हुए कार्य किया जा रहा है।
बता दें सभी का जोर इस बात पर है कि श्री राम मंदिर का निर्माण कुछ इस तरह हो कि वह हजारों साल तक टिका रहे। लेकिन नींव की खुदाई के दौरान भुरभुरी बालू और कुछ ही दूरी पर सरयू नदी का प्रवाह मिला है। जिसकी वजह से निर्माण में देरी हो रही है।