खाद सुरक्षा लाइसेंस पंजीकृत हेतु एक दिवसीय कैम्प कार्यक्रम का आयोजन

Compost Protection License Registered
image source - google

उत्तर प्रदेश खाद सुरक्षा एवम औसधि प्रशासन के निर्देशन पर उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों को खाद सुरक्षा की लाइसेंस बनवाने के आयोजन के निर्देश प्राप्त किये गए है जिसके क्रम में पूरे प्रदेश में कार्यक्रम की शुरुवात दिनांक-12 जनवरी 2021 से कैम्प लगाकर रजिस्ट्रेशन का आयोजन की सुरुवात की जा चुका है।

बतादूँ की आज जनपद कुशीनगर के विकाश खण्ड पडरौना के ब्लाक सभागार में उत्तर प्रदेश खाद औसधी निहित अधिकरी के निर्देश पर कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें खाद औसधी के जिला खाद अधिकारी सहित जिला खाद समिति के जिलाध्यक्ष सहित सभी लोगो ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया

Red Fort Protest: 25 किसान नेताओं पर FIR और इन दो की पुलिस को तलाश

वहीं तमाम लोग मौके पर पहुंच कर अपने-अपने दुकान के लाइसेंस का भी रजिस्ट्रेशन करवाया। खाद सुरक्षा आधिकारी मानिक चंद सिंह ने बताया कि ये कार्यक्रम शासन के निर्देशन पर शुरू किए गए है। इस संघ के कुशीनगर जिलाध्यक्ष देवेंदर मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन ने आज जिस कार्यक्रम की शुरुवात की है वो एक सराहनीय कार्य है। इससे हम सभी लोगो को काफी सुविधा मिलेगी।

रिपोर्टर– मु0 उमर अन्सारी

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

16 − fourteen =