उमर अब्दुल्ला ने बताया J&K में हुए DDC चुनाव में BJP को क्यों मिला ज्यादा वोट शेयर

Umar Abdulla
image source - google

हाल ही में जम्मू कश्मीर में हुए DDC इलेक्शन में गुपकार गठबंधन और BJP में कांटे की टक्कर हुई और BJP को सबसे ज्यादा वोट शेयर मिला। अब इसको लेकर दोनों एक दूसरे पर हमला कर रहे है। नेशनल कॉफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने विपक्ष पर पलटवार किया है।

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमने DDC चुनाव के बाद नहीं, चुनाव से पहले गठबंधन बनाया था। लोगों ने हमें ज्वाइंट वोट दिया। भाजपा का वोट शेयर हमारे मुकाबले ज़्यादा है, जिसकी एक वजह है उन्होंने हमसे ज़्यादा सीटें लड़ीं। सबसे ज़्यादा सीटें पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन को मिली हैं।

बता दें जम्मू कश्मीर में हुए DDC चुनाव में गुपकार गठबंधन को 110 शीटें मिली थी जबकि BJP को 75। गुपकर में महबूबा मुफ़्ती की पार्टी PDP और उमर अब्दुल्ला की नेशनल कॉनफेरेन्स के साथ 11 अन्य छोटी पार्टियां थी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

12 + fourteen =