सोनभद्र : झूठे वादों से नाराज होकर अनिश्चितकाल धरने पर बैठे विस्थापित

सोनभद्र :।  NCL के बिना परियोजना के कोल माइंस के गेट पर आज स्थानीय विस्थापित झूठे वादों से नाराज होकर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए। वही कम्पनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर कम्पनी के अधिकारियों पर झूठे वादों का आरोप लगाया और धरने पर अनिश्चित काल के लिए धरने पर बैठे रहेंगे।

विस्थापितों ने आरोप लगाया कि स्थानीय बिना परियोजना में कार्यरत कम्पनी बीजीआर-डेको में रोजगार हेतु स्थानीय विस्थापितों जिनकी जमीन परियोजना के जद में आकर चली है। उनसे कम्पनी ने पात्रों को रोजगार व मुआवजे की बात कही थी पर कम्पनी ने अभी तक अपना कोई भी वादा पूरा नही किया है। ऐसे में हमलोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ रहे है।

आज पूरा दिन खत्म हो गया पर कोई अधिकारी मिलने तक नही आया ऐसे में हमलोगों का धरना भूख हड़ताल में परिवर्तित हो जाएगा। तभी भी कम्पनी बातों में अमल नही करती तो काम को रोक कर आंदोलन तेज किया जाए।

रिपोर्ट : प्रवीण पटेल…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 × one =