बुलंदशहर : पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 1 करोड़ के गांजे के साथ,1 तस्कर गिरफ्तार

1 smuggler arrested
Bulandshahr

बुलंदशहर :। यूपी के बुलंदशहर में पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से लगभग एक करोड़ रुपये का 9.50 क्विंटल गांजा बरामद हुआ है। वहीं दो तस्कर भागने में कामयाब रहे। आरोपी गांजे को उड़ीसा से लेकर आए थे।

पुलिस गिरफ्त में खड़ा यह तस्कर सुनील शातिर किस्म का अंतर राज्य मादक पदार्थ तस्कर है। जो गांजे को दिल्ली, नोएडा, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के अलग-अलग शहरों में ठिकाने लगाने जा रहा था। खुर्जा थाना क्षेत्र के मामन फ्लाईओवर के पास पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी तस्कर के पास से करीब 9.50 क्विंटल गांजा बरामद किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तर करते हुए ट्रक को भी जब्त कर लिया है। वहीं दो आरोपी भागने में सफल रहे,आरोपी ट्रक के माध्यम से भवानी पट्टनम उड़ीसा से गांजे को मक्का के बीचो-बीच छिपा कर ला रहा था। पुलिस ने आरोपी के 10 टायरा ट्रक को भी जब्त कर लिया है जबकि पकड़े गए गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ आंकी गई है।

बुलंदशहर पुलिस नशे के सौदागरों पर नकेल कसने के लिए पुलिस उनके खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। पुलिस लगातार ऐसे तस्करों की धरपकड़ कर रही है। बुलंदशहर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए 24 घंटे पहले नरौरा से भी एक किलो स्मैक बरामद की थी जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ आंकी गई थी। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें लोकल इंटेलिजेंस के जरिए जानकारी मिली थी कि कुछ तस्कर भारी मात्रा में गांजा लेकर क्षेत्र से गुजरने वाले हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तस्करों की घेराबंदी की लेकिन इस दौरान ट्रक में सवार दो तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे, हालांकि पुलिस ने एक तस्कर को ट्रक समेत गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।

रिपोर्ट:-सत्यवीर सिंह…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

14 − 10 =