RBI की डिजिटल करेंसी आते ही क्या क्रिप्टोकरेंसी पर लगेगा बैन?

cryptocurrency hindi news
image source - google

इस समय CRYPTOCURRENCY को लेकर काफी दुविधाजनक स्थिति बनी हुई है। खासकर निवेशक इस बात से चिंतित है कि सरकार क्रिप्टोकरंसी पर बैन ना लगा दे। लेकिन एक तरफ जहां बैन लगाने पर चर्चा हो रही है, वहीं दूसरी तरफ सरकार RBI की डिजिटल करंसी लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है।

सरकार ला रही बिल

विश्व में क्रिप्टोकरंसी की स्वीकार्यता को देखते हुए सरकार एक बिल लाने जा रही है जिसका नाम क्रिप्टोकरेंसी एंड रेग्युलेशन ऑफ ऑफिशियल डिजिटल करेंसी बिल 2021 है। इस बिल के तहत RBI के DIGITAL CURRENCY लांच होगी तो वहीं दूसरी तरफ प्राइवेट क्रिप्टोकरसी पर प्रतिबंध लग सकता है।

लेकिन निवेशकों के लिए डरने की बात इसलिए नहीं है क्योंकि सरकार अचानक से कानून को लागू नहीं करेगी। निवेशकों को 3 से 6 महीने तक का समय दिया जाएगा जिससे कि वे इससे निकल सके।

बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को चालू करवाए जाने को लेकर सपा का प्रदर्शन

बता दें RBI ही नहीं अन्य देशों के सेंट्रल बैंक भी खुद की डिजिटल करेंसी लॉन्च करने के लिए काम कर रहे हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट से पता चला कि दुनिया के 60 से ज्यादा देशों के सेंट्रल बैंकों ने स्वीकार किया था कि वे cryptocurrency को लेकर स्टडी कर रहे हैं और खुद की digital currency पर काम कर रहे हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

19 − 10 =