वर्तमान समय में नौकरी की तलाश करने वाले युवकों की संख्या काफी अधिक है। ऐसे में नौकरी के लिए एक बड़ी प्रतियोगिता विद्यार्थियों के बीच होती है। यदि हम उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की बात करें, तो uppsc exam के माध्यम से हर साल बेरोजगार युवाओं के लिए अनेक पदों पर भर्तियां निकाली जाती है।
वहीं 6 मार्च 2020 को आयोजित एक बैठक में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Subordinate Services Selection Commission) के अध्यक्ष प्रवीर कुमार नें UPSSSC (यूपीएसएसएससी) परीक्षाओं के लिए PET अर्थात Primary Eligibility Test की शुरुआत की है। UPSSSC द्वारा आयोजित की जाने वाली भर्ती प्रक्रिया इससे आसान हो गया है।
क्या है UPSSSC PET ?
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्रुप बी और सी पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा PET को बनाया गया है। इसी टेस्ट को पास करने के बाद ही भर्ती करने का निर्णय लिया गया है। यूपी के अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा Preliminary Eligibility Test (PET) आयोजित की जाती है जोकि राज्य स्तर पर आयोजित होती है।
जो भी अभ्यार्थी पीईटी परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं उन्हें इस परीक्षा से जुडी सभी तरह की जानकारी प्राप्त करने की जरुरत है। बता दें, PET परीक्षा सभी ग्रुप बी और सी पदों के लिए अनिवार्य कर दी गयी है। इसका मतलब अगर आप UPSSSC PET परीक्षा को पास नहीं करते हैं तो आप Mains Exam में शामिल नहीं हो पाएंगे।
UPSSSC PET का फुल फॉर्म
सरकार द्वारा अभ्यर्थियों के भर्ती परीक्षा PET का फुल फॉर्म प्राइमरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (Preliminary Eligibility Test) है, इसे हिंदी में प्रारंभिक पात्रता परीक्षा कहते है। वहीं UPSSSC का फुल फॉर्म Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission है। हिंदी में इसे उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कहते है।
PET के फायदे
PET परीक्षा देने केबाद कई फायदे अभ्यर्थियों को मिलते हैं। ऐसे ही कुछ फायदे हमने आपको यहां बताया है।
1. उम्मीदवारों को प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) के लिए बार बार पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है।
2. अभ्यार्थी एक वर्ष तक सीधा किसी भी ग्रुप, ग्रुप बी या ग्रुप सी पद की मुख्य परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते है।
3. एक बार PET देने के बाद अन्य पदों पर भर्ती के समय बार-बार Pre परीक्षा नहीं देनी होगी।
4. PET परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को केवल मुख्य परीक्षा या शारीरिक परीक्षण या टाइपिंग या कौशल परीक्षा (जो भी उस एग्जाम के लिए लागू हो) के लिए उपस्थित होना है।
5. अगर आपका PET Exam Score अच्छा है तो आपको सरकारी नौकरी मिलने की सम्भावना बढ़ जाती है।
6. UPSSSC PET स्कोर एक वर्ष के लिए मान्य होगा और उसके बाद आपको फिर से इस परीक्षा में शामिल होना होगा।
UPSSSC PET 2022 Exam Syllabus
UPSSSC द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा में सभी विषयों को शामिल किया गया है। ग्रुप सी के अंतर्गत होने वाली परीक्षाओं में भर्ती के लिए english अनिवार्य है। प्राइमरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) में कुल 100 अंको की परीक्षा होगी और इसके लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय दिया जायेगा। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की जाएगी और प्रत्येक गलत प्रश्न के लिए ¼ अंक काटे जायेंगे। इस परीक्षा में शामिल होने वाले विषय इस प्रकार हैं –
UPSSSC Subject
1 India History
2 Indian National Movement
3 Geography
4 Indian Economy
5 Indian Constitution & Public Administration
6 General Science
7 Elementary Arithmetic
8 General Hindi
9 General English
10 Logic & Reasoning
11 Current Affairs
12 General Awareness
13 Analysis of Hindi Unread Passage – 2 Passages
14 Graph Interpretation – 2 Graphs
15 Table Interpretation & Analysis – 2 Tables
UPSSSC PET 2022 Admit Card
The PET Admit Card UPSSSC के आधकारिक वेबसाइट पर अभ्यर्थियों को एग्जाम के लगभग 10 दिन पहले मिलेगी। अभ्यर्थियों को खुद ही एडमिट कार्ड निकलवा कर उसे एग्जाम के दिन ले जाना होगा, आयोग की तरफ से इसे किसी भी अभ्यर्थो को अलग अलग नहीं भेजा जाएगा। एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए इस प्रक्रिया को पूरा करें।
1. सबसे पहले UPSSSC ऑफिसियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं
2. वेबसाइट पर नया होम पेज आएगा।
3. उस पेज पर ‘Examination Interview’ पर क्लिक करें।
4. इसके बाद आप एडमिट कार्ड download कर सकेंगे।
5. आपसे कुछ जानकारियां पूछी जाएंगी उसे भरने के बाद आप अपना एडमिट कार्ड निकल जाएगा।
Conclusion
इस पोस्ट में हमने आपको upsssc pet से जुडी कुछ आवश्यक जानकारियां आपको दे दी हैं। इसके बाद भी अगर किसी तरह की जानकारी की आपको आवश्यकता हो तो आप upsssc की आधिकारिक वेबसइट upsssc.gov.in पर जाकर ले सकते हैं।
Read Also
Six Tips to Minimise Negative Marking in UPSC Prelims Exam
RRB NTPC 2019 – 2020 Exam All Information