Jammu-Kashmir के राजनीतिक दल पीएम मोदी से मुलाकात करने पहुंचे, ये होगा चर्चा का विषय

pm modi and jammu kashmir political party meeting

आज जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मीटिंग करने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। बता दें 2 दिन पहले पीएम मोदी और गुपकर गठबंधन की ऑनलाइन मीटिंग हुई थी। इसी मीटिंग में पीएम ने मिलने का निमंत्रण दिया था।

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद, गुलाम अहमद मीर और तारा चंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर के नेताओं की सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी पीएम आवास पहुंचे।

पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मैं बैठक में जा रहा हूं। वहां मैं मांगों को रखूंगा और फिर आपसे बात करूंगा। महबूबा मुफ्ती जी अपनी पार्टी की अध्यक्ष हैं, उन्हें बोलने का हक है.. मैं उस पर क्यों बोलूं।

बैठक में चर्चा का विषय जम्मू-कश्मीर से केंद्र द्वारा हटाई गयी धारा 370 होने वाला है। इसके साथ ही शान्ति बहाल करने के लिए पाकिस्तान से बात करने का भी प्रस्ताव गुपकार गठबंधन रख सकता है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eighteen + eleven =