Kanpur News: NEET और JEE की परीक्षा होगी की नहीं, इस पर भी सट्टा लगा रहे सट्टेबाज़

Kanpur

कानपुर:। यूपी के kanpur में बड़े पैमाने पर सट्टे औऱ जुएं का कारोबार संचालित हो रहा था,जिसका कानपुर पुलिस ने भांडाफोड़ किया है । जिसकी नजीर तब देखने को मिली जब दो IPS अधिकारियों ने सूचना मिलने पर छापेमारी की।

38 लाख 25 हजार की नकदी बरामद

पुलिस ने जुएं और सट्टे के अड्डो पर छापा मार कर 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 38 लाख 25 हजार रुपए,10 मोबाइल और 26 ताश की गड्डियां बरामद हुई। आपको बता दें कि यह देश विदेश के शेयर बाजारों के नम्बरों पर सट्टा लगाने काम करते थे। इसके साथ ही देश में होने वाली घटनाओं पर भी सट्टेबाजी की जा रही थी।

 कोरोना काल में NEET और JEE एग्जाम postponed होंगे या नहीं, इस पर भी सट्टा

Neet औऱ Jee की परीक्षा होगी या नही होगी इस पर भी बड़े पैमाने पर सट्टा लगाया जा रहा था। पुलिस के मुताबिक पिछले कई सालों से सट्टेबाजी और जुएं के अड्डे चल रहे थे। सट्टेबाजों ने कानपुर के आसपास के जिलों में भी अपने एजेन्ट बना रखे थे। जिनकी मदद से यह कारोबार बड़े पैमाने पर फैला था। पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछाताछ के आधार पर इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।

रिपोर्ट:-दिवाकर श्रीवास्तवा…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

seven + seven =