Lucknow : आज कैप्टन मनोज पांडेय सैनिक स्कूल के कार्यक्रम में राष्ट्रपति होंगे शामिल

Source - Google

Lucknow : राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द आज सुबह 10:50 बजे परमवीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज पांडेय सैनिक स्कूल सरोजिनी नगर में स्कूल के 75 वर्ष पूरा होने के कार्यक्रम में शामिल होंगे। राष्ट्रपति के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

राष्ट्रपति यहां पर बालिकाओं के लिए छात्रावास के निर्माण की आधारशिला रखेंगे और इसके साथ ही कैप्टन मनोज पांडेय यूपी सैनिक स्कूल की 75वीं जयंती पर आधारित पोस्टल स्टांप का विमोचन करेंगे। राष्ट्रपति स्कूल के एक हजार की क्षमता वाले आधुनिक प्रेक्षागृह का लोकार्पण भी करेंगे। यह प्रेक्षागृह 18 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। राष्ट्रपति 20 फिट ऊंची डॉ संपूर्णानंद की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

Kisan Aandolan : आज भी किसानों को नहीं मिला अपना हक़

इसके साथ ही राष्ट्रपति छात्र व छात्रा कैडेट्स को गार्ड ऑफ ऑनर देंगे। सैनिक स्कूल के बच्चे यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। राष्ट्रपति वर्ष 1960 से लेकर अब तक के देश के इस पहले सैनिक स्कूल के सफर पर आधारित डाक्युमेंट्री का अवलोकन करेंगे। इसके बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन होगा।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

three × three =