15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने की शुरुआत, रोज कमाने वालों के लिए यह ऐलान

cm yogi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंटीग्रेटेड कोविड-19 कमांड सेंटर का निरीक्षण करने के बाद लखीमपुर खीरी के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस तरह से कहा जा रहा था कि 25 अप्रैल से 10 मई के बीच उत्तर प्रदेश में एक लाख कोरोना के मामले प्रतिदिन आएंगे। आज 7,700 के आसपास पॉजिटिव मामले आए हैं। पिछले 20 दिन के अंदर 2,04,000 सक्रिय मामलों की संख्या कम हो गई है।

देश में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट करने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। 4,62,00,000 से अधिक टेस्ट किए गए हैं। 1,60,00,000 से अधिक लोगों को हमने अब तक वैक्सीन दी है। 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगभग 8,00,000 से ज्यादा वैक्सीन दे चुके हैं।

कोरोनावायरस, ब्लैक और वाइट फंगस से बचना है तो करें ये उपाय

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत कल से 15 करोड़ लोगों को मुफ़्त में राशन देने की शुरूआत हो चुकी है। जो लोग रोज कमाने वाले श्रेणी में आते हैं और कोरोना से उनकी आजीविका प्रभावित हुई है, ऐसे लोगों को हम जून से भरण-पोषण भत्ता देना शुरू करेंगे।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

17 + 2 =