Toycathon-2021: 100 बिलियन डॉलर के वैश्विक खेल बाज़ार में भारत की हिस्सेदारी सिर्फ इतनी

pm modi in toycathon-2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टॉयकैथॉन-2021 के प्रतिभागियों से बात की। इसमें उन्होंने खिलौनों के आयात-निर्यात को लेकर बड़ी बात कही। साथ ही Online Game को लेकर भी चर्चा की।

पीएम मोदी ने Toycathon-2021 में कहा कि खिलौने और खेल हमारी मानसिक शक्ति, सृजनात्मकता, अर्थव्यवस्था और ऐसे अनेक पहलुओं को प्रभावित करते हैं, इसलिए इन विषयों की बात भी उतनी ही आवश्यक है।

वैश्विक खेल बाज़ार क़रीब 100 बिलियन डॉलर का है। इसमें भारत की हिस्सेदारी सिर्फ डेढ़ बिलियन डॉलर के आसपास ही है। आज हम अपनी आवश्यकता के भी लगभग 80% खिलौने आयात करते हैं। यानि इन पर देश के करोड़ों रुपये बाहर जा रहे हैं। इस स्थिति को बदलना बहुत ज़रूरी है।

Uttar Pradesh: इन 5 IPS को दिया गया अतिरिक्त प्रभार

online game को लेकर पीएम ने कहा कि जितने भी ऑनलाइन या डिजिटल गेम्स मार्केट में उपलब्ध हैं, उनमें से अधिकतर का कॉन्सेप्ट भारतीय नहीं है। अनेक गेम्स के कॉन्सेप्ट या तो हिंसा को प्रमोट करते हैं या फिर मानसिक तनाव का कारण बनते हैं। हमारा दायित्व है कि ऐसे वैकल्पिक कॉन्सेप्ट​ डिजाइन हों जिसमें भारत का मूल चिंतन हो।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 × 5 =