IPL 2020 : ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले डेविड वार्नर पहले बल्लेबाज,सूर्यकुमार यादव ने भी रचा इतिहास

David Warner first batsman
IPL 2020

IPL 2020 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13 सीजन में धाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपने बल्लेबाजी के दम पर इस बार भी इतिहास रच दिया है आपको बता दें डेविड वार्नर आईपीएल के सीजन में 500 से भी ज्यादा रन बनाने के मामले में वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं ऐसा करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल मैं यह कारनामा किया है।

डेविड वॉर्नर के 140 मैचों में 5210 रन

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने अपने आईपीएल के 14 मैचों में 44.08 की औसत से 529 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 49 चौके और 14 छक्के भी जड़े हैं और उनका स्ट्राइक रेट 136.69 का रहा है। कल मंगलवार को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ वॉर्नर ने 58 गेंदों में 85 रन बनाए थे। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और एक छक्का जड़ा था। आईपीएल में डेविड वॉर्नर अब सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज बन चुके हैं, वॉर्नर ने 140 मैचों में 5210 रन जोड़ लिए हैं। बात करें तो आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली है, जिन्होंने 191 मैचों में 5872 रन बनाए हैं, उसके बाद दूसरे नंबर पर सुरेश रैना है जिन्होंने 193 मैचों में 5368 रन बनाए हैं। वहीं डेविड वॉर्नर को गेंद से छेड़छाड़ के मामले में दोषी पाए जाने की वजह से 2018 के आईपीएल के सीजन में उन्हें जगह नहीं दी गई थी।

सूर्यकुमार यादव ने भी इस सीजन में अभी तक अपने बल्लेबाजी से शानदार प्रदर्शन करते हुए 41 की आवश्यकता 14 मैचों में 410 रन बना लिए हैं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150 दशमलव 18 का रहा है अभी तक इस सीजन में वह 54 चौके वाह 8 छक्के जड़ चुके हैं आपको बता दें इस बल्लेबाज ने 2018 और 2019 के आईपीएल में भी 400 से भी अधिक रन बनाए थे और वह ऐसा करने वाले पहले Uncap प्लेयर बने हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

seventeen − three =