आपके सुझाव से होगा राम जन्मभूमि परिसर में निर्माण, यहाँ दे सुझाव

Ayodhya today important meeting for Shri Ram Mandir construction
image source - google

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से ट्वीट कर कहा गया कि जन्मभूमि परिसर में निर्माण हेतु सुझाव सहृदय सादर आमंत्रित हैं। 70 एकड़ क्षेत्र के मास्टर प्लान हेतु सभी विद्वतजनों, वास्तुविदों के सुझाव आमंत्रित किए जाते हैं।

यह सुझाव परिसर के विभिन्न आयामों जैसे धार्मिक यात्रा, संस्कृति, विज्ञान आदि को समाहित करते हुए होने चाहिए। इससे संबंधित सभी जानकारी ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट http://srjbtkshetra.org पर उपलब्ध है। सुझावों को स्वीकार अथवा अस्वीकार करने का निर्णय ट्रस्ट लेगा।

बता दें मंदिर परिसर में निर्माण के लिए सुझाव 25 नवम्बर तक देने होंगे। ट्रस्ट ने अपने ट्वीट में कहा कि सभी बन्धुओं, वास्तुविदों, विषय के विद्वानों से हमारा निवेदन है कि 25 नवम्बर 2020 तक अपने सुझाव और विचार निम्नलिखित ईमेल पर अवश्य भेज दें।

बता दें भूमि पूजन के बाद से मंदिर निर्माण का काम बहुत तेज़ी से चल रहा है। कार्यशाला में रखे पत्थरों को भी अब स्थानांतरित कर मंदिर परिसर में लाया जा रहा है। अनुमान के अनुसार श्री राम मंदिर तीन से साढ़े तीन सालों में बन कर तैयार हो जायेगा।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

sixteen − fourteen =