गाड़ी का चालान माफ करवाने का सुनहरा मौका, घर बैठे इस तरह करें बुकिंग

delhi traffic police lok adalat

अगर आपका भी ट्रैफिक चलन हुआ है और आप उसे माफ़ कराना चाहते है या सेटेलमेंट कराना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है।

राजधानी दिल्ली में जिन लोगों की गाड़ी का Traffic Challan हुआ है। उनको अपना चालान माफ करवाने का शानदार मौका मिलने वाला है। दरअसल दिल्ली ट्रैफिक पुलिस जल्द नेशनल लोक अदालत लगाने जा रही है। जहाँ पर गाड़ी जैसे – ट्रक, स्कूटर, बाइक, टैम्पो आदि का चालान माफ़ करवाने से लेकर सेटेलमेंट करवाने तक सब होगा।

क्या है प्रक्रिया

Traffic Police Lok Adalat में अपना चालान माफ़ करने के लिए आपको पहले बुकिंग करानी होगी और फिर तय किये गए दिन और समय पर कोर्ट जाकर अपना चालान जमा करना होगा।

» सबसे पहले Delhi Traffic Police Lok Adalat की Official Website पर जाएं।
» अब Vehicle Number, Chassis Number और Engine Number डालें।
» इसके बाद Notice Details या Challan Details पर क्लिक करें।
» आपके सामने Online Booking का ऑप्शन आ जायेगा।
» अब online Booking का समय चुन ले और चालान का प्रिंटआउट निकलवा कर रख लें।

इतना करने के बाद आपको तय की गयी डेट और समय पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस लोक अदालत जाना है और चालान माफ़ करने या सेटेलमेंट करने के लिए आपको चालान की डिटेल्स होनी चाहिए। लोक अदालत में आपके चालान को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। वहीं, आपके चालान का निपटारा होगा।

लोक अदालत का समय

14 मई 2022, शनिवार को लोक अदालत लग रही है। जिसका समय सुबह 10 बजे से शाम 3:30 बजे तक है। लेकिन एक बात आपको ध्यान रखनी है कि यहाँ पर उन्ही गाड़ियों के चालान का निपटारा किया जायेगा जिनका चालान 31 जनवरी 2022 से पहले कटे है।

ट्रैफिक पुलिस लोक अदालत अभी दिल्ली में ही शुरू हुई है। इस लिए इसका लाभ अभी दिल्ली के रहने वाले लोग ही उठा पाएंगे। देश के अन्य राज्यों में ऐसी सुविधा अभी नहीं है। लेकिन हो सकता है जल्द ही इसकी शुरुआत हो जाये।

Read Also

E-Challan: Online कैसे करें चेक और traffic.delhipolice.gov in से करें पेमेंट ?

यूपी: Traffic Rules सख्त,जाने नए नियम नहीं तो देना पड़ेगा भारी जुर्माना

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

9 + 4 =