Global Tiger Day से पूर्व प्रकाश जावड़ेकर ने जारी कि रिपोर्ट,दुनिया के 70 % बाघ

Global Tiger Day
image source - google

Global Tiger Day कल 29 July को है, उससे पहले आज केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो ने नेशनल मीडिया सेंटर में टाइगर जनगणना की रिपोर्ट जारी की।

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि दुनिया के 70 % बाघ भारत में हैं। हमें गर्व होना चाहिए, हम बाघों की संख्या के मामले में विश्व का नेतृत्व कर रहे हैं। ये भारत की सॉफ्ट पावर है और इसे दुनिया के सामने हमें बेहतर तरीके से ले भी जाना चाहिए और इसलिए जो आज रिपोर्ट और पोस्टर जारी किये है वह देखने लायक है।

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने आगे बताया कि 1973 में जब टाइगर रिजर्व शुरू हुआ था तब 9 टाइगर रिजर्व थे, बढ़ते-बढ़ते ये अब 50 हो गए है। बता दें बाघों कि इससे पहले गणना 2014 में हुई थी। तब देश में 2226 बाघ पाए गए थे और अब देश में 2968 बाघ हो गए है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

nineteen + eleven =