राज्यसभा में हंगामा करने वाले सांसदों पर कार्यवाही, ये 8 सांसद हुए निलंबित

action on mps in Parliament
image source - google

रविवार को राज्यसभा में आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह समेत आठ सांसदों ने काफी हंगामा किया था। इन लोगों ने पेपर फेंका, माइक तोड़ा, रूल बुक को फाड़ा इसके साथ ही सभापति को धमकी दी और उन्हें उनका कर्तव्य निभाने से रोका। जिसकी सभापति समेत रक्षा मंत्री ने निंदा की।

वीडियो देखकर हुई कार्यवाही

राज्यसभा में हुए इस हंगामे को लेकर सभी ने निंदा की और हंगामा करने वाले सांसदों पर कार्यवाही की मांग की। जिसके बाद संसद का हंगामे के समय का वीडियो देखा गया और हंगामा करने वाले सांसदों को चिन्हित कर कार्यवाही की गई।

यह 8 सांसद निलंबित

आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन, डोला सेन, कांग्रेस के राजीव सातव, रिपुन बोरा, सैयद नजीर, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया के एलमरन, केके रागेश को सभापति ने 1 सप्ताह के लिए निलंबित किया है।

सदन में हंगामे का कारण

दरअसल केंद्र सरकार ने कृषि विधेयक में संशोधन करने का प्रस्ताव संसद में रखा था, जिसे पास कर दिया गया। सभी विपक्षी पार्टियां इसमें किये जा रहे संशोधन के विरोध में थी। इसको लेकर यह पूरा हंगामा संसद में किया गया।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

9 + 14 =