असम: गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्वी भारत को लेकर कही ये बातें

hm amit shah attack on congress
image source - google

आज गृह मंत्री अमित शाह ने गोहाटी में दूसरे मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी। इसके बाद उन्होंने पूर्वी भारत को लेकर कहा कि वहां पहले कभी आंदोलन और हिंसा हुआ करती थी। अलग-अलग समूह हाथ में हथियार लिये दिखते थे, आज वो सारे मुख्यधारा के साथ जुड़े दिखते हैं। एक बहुत बड़े परिवर्तन की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हुई है।

मुझे आज बहुत आनंद है कि श्रीमंत शंकरदेव का जो जन्मस्थान था, वो घुसपैठियों ने कब्जाया हुआ था। उसे खाली करके आज शंकर देव की महान स्मृति को चीर काल तक स्थायी करने का काम हेमंत बिस्वा शर्मा और हमारे मुख्यमंत्री जी करने जा रहे हैं।

आगे HM अमित शाह ने कहा 5 साल में कभी-कभी कोई प्रधानमंत्री पूर्वाेत्तर आ जाए तो आए जाए, वहीं मोदी जी ने 6 साल में 30 बार पूर्वाेत्तर का दौरा किया और हर बार तोहफा लेकर आए। पीएम मोदी जी ने पूर्वाेत्तर के विकास को केंद्र में रखकर 6 साल तक सरकार चलाई है, आगे भी हमारी सरकार पूर्वाेत्तर की सेवा करती रहेगी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

11 + nineteen =