Coolie No. 1: फिल्म की कहानी से छेड़छाड़ करना भूल गए डेविड धवन

Coolie No.1 review

अमेज़न प्राइम वीडियो पर 24 दिसम्बर को आधी में रिलीज़ हुई फिल्म Coolie No.1 इस साल की सबसे बड़ी फिल्मो में से थी| यह बनाई तो सिनेमाघरों के लिए गई थी लेकिन कोरोना वायरस पेंडेमिक से थिएटर्स बंद होने के कारण इसे ओटीटी पर रिलीज़ कर दिया गया हैं| David Dhawan द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1995 में आई Govinda और Karishma Kapoor की फिल्म ‘कुली न.1’ का रीमेक हैं|

पुरे 25 साल बाद डेविड धवन ने फिर से Coolie No.1 के नए अवतार को परदे पर उतारने की कोशिश की हैं| लेकिन क्या वह इसमें सफल हो पाए हैं? ज़ाहिर हैं इतने लम्बे फ़ासले में तकनीक बदली है। सिनेमा में कहानी कहने का अंदाज़ और दर्शको का मिजाज़ बदला हैं| मगर सच कहा जाए तो फिल्म में ढाई दशक के फ़ासले का कोई अहसास नज़र नहीं आया हैं| नयी स्टारकास्ट और शानदार सेटअप के साथ फिल्म आपको वहीँ खड़ी नज़र आएंगी, जहाँ पुरानी Coolie No.1 छोड़ी गई थी|

Coolie No.1 की कहानी

किरदार बदलने के अलावा फिल्म की कहानी बिलकुल वैसी ही हैं, जैसी पुरानी Coolie No.1 थी| फिल्म में गोवा का अमीर होटल मालिक जेफरी रोज़ारिया (Paresh Rawal) अपनी दोनों बेटी सारा (Sara Ali Khan) और अंजू (Shikha Talsania) की शादी के लिए आमिर लड़के ढूंढ रहा हैं| एक पंडित जय किशन (Javed Jaaferi) उनके घर एक रिश्ता लेकर आता हैं, मगर खुद के मुकाबले काम अमीर होने पर रोज़ारिया उन्हें बेइज़्ज़त करके घर से निकाल देता हैं| जिससे नाराज़ होकर जय किशन उनसे बदला लेने की ठान लेता है और एक कुली राजू (Varun Dhawan) को कुंवर राज प्रताप सिंह बनाकर सारा से शादी करवाने का प्लान बनाता हैं|

राजू सारा की फोटो देखकर उस पर फ़िदा हो जाता हैं और उससे शादी करना चाहता हैं| जय किशन जब उसके सामने सारा से शादी करने का प्रस्ताव रखता है तो राजू तैयार हो जाता है। हालांकि, अपनी सच्चाई छिपाने पर उसे थोड़ी हिचक होती है, मगर जय किशन ‘प्यार में सब जायज़ है’ ऐसा बोलकर उसे मना लेता हैं| कुंवर राज प्रताप सिंह का स्टेटस देखकर रोज़ारिया लट्टू हो जाता है और अपनी बेटी सारा से उसकी शादी करवा देता हैं| जिसके बाद राजू अपना झूठ छिपाने के लिए हँसाने वाली हरकते करता हैं, उसे राजू को खुद के जुड़वां भाई होने की कहानी गढ़नी पड़ती है, जिससे उसकी ज़िंदगी राजू और कुंवर राज प्रताप सिंह के बीच घूमने लगती हैं|

फिल्म के सीन- जो समझ के बाहर हैं

Sara Ali Khan की यह चौथी फ़िल्म है। मगर फिल्म में वह 21वीं सदी के दूसरे दशक में ऐसे किरदारों में फिट नहीं नज़र आई हैं| अभिनेत्री का किरदार आउटडेटेड वर्ज़न है, जो गले नहीं उतरा हैं| फिल्म में वह अपनी समस्या बताने के लिए अपने पिता को वीडियो कॉल तो करती है, मगर शादी से पहले सिंगापुर के सुपर रईस कुंवर राज प्रताप सिंह के बारे में गूगल करके सच पता नहीं कर सकती| मुंबई स्टेशन पर कुली राजू चक्कों वाले सूटकेसों को भी सिर पर उठाकर चलता है। यह कैसा डेडिकेशन हैं?

गोवा का क्रिश्चियन परिवार एक पंडित के ज़रिए अपनी बेटियों के लिए दूल्हे ढूंढ रहा है, वहीँ क्रिश्चियन वेडिंग करने वाली सारा पति के लापता होने पर मन्नत मांगने के लिए मंदिर जाती है। (वाह, क्या सीन है!) गोवा में फाइव स्टार हॉलीडे रिजॉर्ट चलाने वाला अमीर बिज़नेस मैन इमरजेंसी केस में फ्लाइट के बजाय ट्रेन से जाता हैं| फिल्म के इस तरह के झोल इसे आउटडेटेड बनाते हैं, जो समझ के बाहर नज़र आते हैं|

वरुण धवन ने दी अच्छी परफॉरमेंस

यह कहा जा सकता हैं कि वरुण धवन ने अपनी परफॉरमेंस से कई दृश्यों को ऊबाऊ होने से बचाया है। राजू और कुंवर राज प्रताप सिंह के ट्रासंफॉर्मेंशन को वरुण ने बड़ी सहजता के साथ निभाया हैं| जुड़वां भाई वाली सीक्वेंस में मिथुन चक्रवर्ती की मिमिक्री और स्टाइल हो या शाहरुख़ ख़ान, सलमान ख़ान, नाना पाटेकर और दिलीप कुमार के अंदाज़ को कॉपी करना, वरुण ने इन दृश्यों को ह्यूमरस रखने की भरपूर कोशिश की हैं| जिस पर आप थोड़ा मुस्कुरा सकते हैं|

Coolie No.1 के गाने

यह अच्छी बात हैं कि पुरानी फिल्म के सुपरहिट गाने ‘तुझको मिर्ची लगी’ और ‘हुस्न है सुहाना’ के पुराने फ्लेवर को नहीं छेड़ा गया है। बल्कि, यह छेड़छाड़ फिल्म की कहानी में ज़रूर होनी चाहिए थी। अभिजीत भट्टाचार्य, कुमार शानू और अल्का याग्निक को फिर से सुनने का मौका मिला हैं| ‘मम्मी कसम’ गाने में उदित नारायण की आवाज़ आपको पुरानी यादों में ले जाती हैं|

यह किरदार नहीं करेंगे निराश

फिल्म में वरुण के अंकल अनिल धवन ने महेंद्र प्रताप सिंह का किरदार निभाया है, महेंद्र प्रताप के बेटे महेश आनंद के रोल में विकास वर्मा हैं, जो नेगेटिव किरदार है। इसी किरदार की वजह से फ़िल्म का क्लाइमैक्स राजू के पक्ष में जाता है। इसके अलावा परेश रावल, जावेद जाफरी, जॉनी लीवर (पुलिस इंस्पेक्टर), शिखा तलसानिया, साहिल वैद्य (राजू का दोस्त दीपक) और राजपाल यादव (सारा का मामा) ने मुख्य भूमिका निभाई हैं|

Coolie No.1 का स्क्रीनप्ले रूमी जाफरी ने लिखा है, और डायलॉग्स फरहाद सामजी के हैं, जिसने फिल्म में प्लम्बर के रोल में कैमियो भी किया है। साल 2020 में Coolie No.1 उन दर्शको के लिए हैं, जो इंटरनेट पर अपना टाइम पास करते हैं| क्यूंकि फिल्म की कहानी में तकनीक के इस पहलू को पूरी तरह नज़रअदाज़ कर दिया गया है। कुल मिलाकर देखा जाए तो कुली नम्बर 1′ पुरानी फ़िल्म से अधिक भव्य और आलीशान है, मगर बेहतर वर्ज़न नहीं हैं|

Varun Dhawan ने शेयर किया खुद का मेम- Siddhanth Kapoor ने किया कमेंट

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

two × one =