UP Ration Card 2021 के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन और Status Check?

UP Ration Card 2021

यदि आप उत्तर प्रदेश के नागरिक है और आपको UP Ration Card के बारे में जानकारी प्राप्त करनी है तो यह लेख आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएँगे हर वो बात जो राशन और राशन कार्ड से जुड़ी है। इस लेख के मुख्य बिन्दु इस प्रकार से हैं–

  •         क्या है यूपी राशन कार्ड?
  •         यूपी राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं? (ऑनलाइन एवं ऑफलाइन)
  •         कौन ले सकता है यूपी राशन कार्ड?
  •         राशन कार्ड के कितने प्रकार हैं?
  •         राशन कार्ड का उद्देश्य क्या है?
  •         आवेदन के लिए क्या होंगे जरूरी दस्तावेज़ ?

इस लेख को अंत तक पढ़े जिससे आपको राशन कार्ड से जुड़े सभी सवालों का जवाब मिल जाए।

 क्या है UP Ration Card?

अगर एकदम सरल भाषा में समझें तो Ration Card एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिये हमारा रोजाना का खाने का राशन जैसे दाल , चावल, गेहूं  आदि कम दाम में उपलब्ध हो जाता है । उत्तर प्रदेश में खाद्य एवं रसद विभाग के अंतर्गत आप राशन कार्ड प्राप्त कर सकते है।

व्यक्ति की आर्थिक स्थिती के अनुसार दो तरह के राशन कार्ड बनते हैं – APL/BPL कार्ड । जो परिवार गरीबी रेखा के ऊपर है वह APL Card के लिए अप्लाई करेगा और जो परिवार गरीबी रेखा के नीचे है वह BPL कार्ड के लिए अप्लाई करेगा। उत्तर प्रदेश में ऐसे बहुत से लोग हैं जिनका गरीबी की वजह से रोजाना का राशन भी नहीं आ पाता है, ऐसे ही लोगों के लिए यूपी राशन कार्ड आवेदन के माध्यम से आप राशन कार्ड प्राप्त कर इसका लाभ उठा सकते हैं।

यूपी राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ?

यूपी राशन कार्ड (up ration card) ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जो प्रक्रिया है वह निम्नलिखित है। कृपया इसे ध्यानपूर्वक पढ़े –

  •         क्योंकि सरकार ने up राशन कार्ड के ऑनलाइन आवेदन करने में अपडेट कर दिया इस वजह से आपको पहले तो सभी जरूरी स्टेप्स और दस्तावेज़ के बारे में पता करना होगा जिससे आगे की प्रक्रिया में आपको कोई परेशानी न हो ।
  •         यूपी राशन कार्ड online आवेदन 2021 के लिए पंजीकरण करने हेतु आपको क्षेत्रीय जन सेवा केंद्र पर जाना होगा ।
  •         जन सेवा केंद्र पर जन सेवा एजेंट आपके सभी दस्तावेज़ लेके आपका आवेदन Form भर देगा ।
  •         फिर वह आवेदन फॉर्म यूपी के खाद्य विभाग में भेज दिया जाएगा जहां पर उसका आंकलन कर यह निर्धारित किया जाएगा के आपका नाम List में जोड़ा जाएगा या नहीं। आवेदन का सत्यापन वहाँ के अधिकारी द्वारा कर दिया जाएगा ।
  •         सत्यापन होने के बाद आपका नाम UP Ration Card लाभार्थी सूची में जोड़ दिया जाएगा । इस प्रकार से आपका यूपी राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा ।

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड 2021 के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

  •         सबसे पहले खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ, वहाँ से आवेदन Form को डाउनलोड कर लें या फिर खाद्य विभाग के नज़दीकी क्षेत्रीय कार्यालय पर भी जाकर आप राशन कार्ड का आवेदन फॉर्म ले सकते है ।
  •         इसके बाद पूछी गयी सभी जानकारी जैसे Aadhar Card नंबर, मोबाइल नंबर आदि को सही से  भर लें और अपने सभी दस्तावेज़ों को आवेदन फॉर्म के साथ जोड़ लें।
  •         फिर अपने आवेदन फॉर्म को क्षेत्रीय खाद्य विभाग के कार्यालय में जो अधिकारी होंगे उनके पास जमा कर दे । इस प्रकार से Uttar Pradesh के निवासी ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है और योजना का भरपूर लाभ उठा सकते है।

कौन ले सकता है यूपी राशन कार्ड ?

कोई भी व्यक्ति जिसके आयु 18 वर्ष से अधिक है वह यूपी राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है। एक घर से यानि की एक परिवार से एक ही व्यक्ति आवेदन केआर सकता है। व्यक्ति के BPL/ APL कार्ड के अनुसार जिस भी श्रेणी में वह आ रहा उसका आवेदन हो जाएगा । प्रक्रिया हमने ऊपर आपको बता ही दी है।

Ration Card के कितने प्रकार हैं?

  •         एपीएल (APL) राशन कार्ड यह राशन कार्ड (Ration Card) राज्य के उन परिवारों के लिए जारी किये गए है जो गरीबी रेखा से ऊपर है । ऐसे लोग अपना APL राशन कार्ड बनवा सकते है । एपीएल राशन कार्ड धारको को सरकार द्वारा 15 किलो राशन प्रतिमाह प्रदान किया जाने का प्रावधान है ।
  •         बीपीएल (BPL) राशन कार्ड यह Ration Card राज्य के उन परिवारों के लिए है जो गरीबी रेखा से नीचे के  है। बीपीएल राशन कार्ड वाले परिवारों की वार्षिक आय 10000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए । इन बीपीएल राशन कार्ड धारको को सरकार द्वारा 25 किलो राशन प्रतिमाह उपलब्ध कराया जाता है ।
  •         एएवाय (AAY) राशन कार्ड यह राशन कार्ड State के उन परिवारों के लिए जारी किया गया है, जो बहुत ही ज़्यादा गरीबी में अपना जीवन यापन कर रहे है और जिनकी आय एकदम न के बराबर है या कह सकते है जिनकी आय इतनी भी नहीं क अपना और अपने परिवार का पेट पाल सकें। इस राशन कार्ड वाले परिवारों को 35 किलो राशन प्रतिमाह प्रदान किया जाता है ।

राशन कार्ड का उद्देश्य क्या है ?

इसका मुख्य उद्देश्य यही है की जो प्रदेश में रह रहे परिवार गरीब हैं तथा अपने जीवन यापन के लिए ज्यादा मूल्य में या मार्केट रेट पर उपलब्ध राशन नहीं ले सकते हैं वह राशन कार्ड का आवेदन कर कम मूल्य मे राशन प्राप्त कर सकते हैं। राशन मे खाद्य वस्तु जैसे गेहूं, दाल, चावल आदि प्राप्त होते हैं।

आवेदन के लिए क्या होंगे जरूरी दस्तावेज़?

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2021 के दस्तावेज़-

  •         परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
  •         घर का पता
  •         आय प्रमाण पत्र (income certificate)
  •         मोबाइल नंबर
  •         पासपोर्ट साइज फोटो

राशन कार्ड में नया नाम भी जोड़ा जा सकता है तथा पुराने कार्ड को renew किया जा सकता है। यह दोनों कार्य Online Apply करके किए जा सकते हैं।

  •         सबसे पहले आप को खाद्य और आपूर्ति विभाग वेबसाइट पर जाना होगा। आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  •         इस होम पेज पर अगर आप पहले से लॉगिन है तो आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालना होगा। इसके बाद आपको परिवार के सदस्यों का नाम जोड़ने वाला विकल्प स्क्रीन पर दिखेगा।
  •         जब इस विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आवेदन  फॉर्म खुल जायेगा। आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी आपको भर देनी है।
  •         सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन फॉर्म के साथ दस्तावेज़ों (Documents) को अपलोड कर दें। सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें। इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।

राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज़-

नवजात शिशु का नाम जोड़ने के लिए

  •         ओरिजनल राशन कार्ड
  •         बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  •         माता पिता का आधार कार्ड

 परिवार वधु का नाम जोड़ने के लिए

  •         शादी का प्रमाण पत्र
  •         पति का मूल राशन कार्ड
  •         माता पिता के राशन कार्ड से नाम छूटने का प्रमाण पत्र
  •         आधार कार्ड

क्या है Udyog Aadhar और कैसे करें अपने व्यापार का पंजीकरण

 निष्कर्ष: इस लेख के माध्यम से हमने यह जाना की up ration card आवेदन क्या है और कैसे किया जाता । इसी क साथ हमने यह भी समझा की कौन से दस्तावेज़ आवेदन करने के लिए जरूरी हैं। इसके अतिरिक्त राशन कार्ड का क्या उद्देश्य है तथा कौन लोग इसका लाभ उठा सकते हैं । राशन कितने प्रकार के है आदि। ऑनलाइन आवेदन एक बहुत ही अच्छा विकल्प सरकार द्वारा दिया गया है जिससे व्यक्ति को विभाग के चक्कर काटने से निजात मिल गई है। समय की बचत क साथ कार्य भी आसान हो जाता है Online माध्यम से।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

1 + four =