मुख्तार अंसारी की मुश्किलें और बढ़ीं, मनी लांड्रिंग केस में ईडी ने कसा शिकंजा

fir register against mukhtar ansari

बांदा जेल में बंद बसपा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। मुख्तार अंसारी के खिलाफ अब मनी लांड्रिंग में केस दर्ज किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की प्रयागराज टीम ने यह रिपोर्ट दर्ज की है। अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्तियों की जांच भी शुरू कर दी गई है।

मुख्तार अंसारी के खिलाफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार शिकंजा कस दिया है। हाल ही में अंसारी की पत्नी और दोनों लड़कों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज करने के बाद अब ईडी ने केस दर्ज किया है। मुख्तार अंसारी के खिलाफ ईडी ने गाजीपुर में दर्ज दो और लखनऊ में दर्ज एक मुकदमे को आधार बनाते हुए केस दर्ज किया है।

मुरादाबाद: इकटोरिया टोल प्लाजा से बिना टोल दिए निकल रही गाड़ियां, पुलिस भी मौके पर है..

आरोप है कि अंसारी ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी कर सरकारी और दलितों की जमीन पर कब्जा किया है। ईडी की टीम अन्य जनपदों में अंसारी के खिलाफ दर्ज मुकदमों की भी छानबीन करेगी। इसके साथ ही उसकी अवैध संपत्तियों को भी अटैच करेगी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

five × one =