पंजाब की हरनाज ने जीता मिस यूनिवर्स 2021 का ख़िताब

source - google

मिस यूनिवर्स 2021 का ताज भारत की हरनाज संधू को मिला है। पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हैं हरनाज संधू। हरनाज ने मॉडलिंग और कई पेजेंट में हिस्सा लेने और जीत हासिल करने के बावजूद भी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दिया। इन्होने अपनी पढाई चंडीगढ़ से पूरी की है।

हरनाज ने साल 2017 में मिस चंड़ीगढ़ का खिताब जीता था। इसके बाद उन्होंने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब अपने नाम किया। हरनाज ने मिस इंडिया 2019 में हिस्सा लिया और तब वह टॉप 12 तक पहुंची थीं। मॉडलिंग के साथ-साथ हरनाज एक्टिंग में भी कदम रख चुकी हैं।

किसानों को सही उपज करके अच्छी आमदनी का लाभ

हरनाज पंजाबी movies में काम कर चुकी है। इससे पहले 2000 में लारा दत्ता और 1994 में सुष्मिता सेन जो आर्य वेब सीरीज की में मुख्या भूमिका निभा रही है उन्होंने भी मिस यूनिवर्स का ख़िताब अपने नाम किया है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here