दिल्ली के स्कूलों में पढ़ाया जायेगा देश भक्ति का पाठ

Delhi's first e-budget presented
image source - google

उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली का पहला ई-बजट पेश करने विधानसभा पहुंचे। इससे पहले उन्होंने हनुमान मंदिर में पूजा की।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज़ादी के 75वें वर्ष पर दिल्ली सरकार अपने स्कूलों में पढ़ रहे हर बच्चे को देशभक्ति के रंग में रंगने के लिए देशभक्ति पाठक्रम की शुरुआत करने जा रही है। इसके तहत हर रोज एक कक्षा देशभक्ति की होगी।

2047 तक दिल्ली की आबादी क़रीब 3 करोड़ 28 लाख तक पहुंचने का अनुमान है। 2047 में इतनी बड़ी आबादी के लिए जो इंफ्रास्ट्रक्चर चाहिए होगा उसकी नींव हम इस बजट में रखने जा रहे हैं।

मैं 2021-22 के लिए 69,000 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित कर रहा हूं। ये 2014-15 में 30,940 करोड़ रुपये की बजट राशि से दोगुने से ज़्यादा है। दिल्ली सरकार का प्रति व्यय 2015-16 के 19,218 रुपये से बढ़कर इस साल 33,173 रुपये होने की उम्मीद है।

सीएम ममता ने पीएम और HM अमित शाह को कहा सिंडिकेट मंत्री

मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमारा लक्ष्य है साल 2047 तक दिल्ली के नागरिक की प्रति व्यक्ति आय सिंगापुर में बैठे नागरिक के प्रति व्यक्ति आय के बराबर हो जाए।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

nine − 5 =