सीएम ममता ने पीएम और HM अमित शाह को कहा सिंडिकेट मंत्री

Mamta Banerjee
image source - google

पश्चिम बंगाल में चुनाव 27 मार्च से होने है और राजनितिक पार्टियां अपने-अपने प्रचार प्रसार में लग गयी है। इसी कड़ी में सीएम ममता बनर्जी ने कल एक रैली के दौरान पीएम और अमित शाह पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी दो सिंडिकेट मंत्री हैं जो बंगाल आते हैं और झूठ बोलते हैं। मैं प्रधानमंत्री की कुर्सी का सम्मान करती हूं, लेकिन एक प्रधानमंत्री को झूठ बोलते देखना आश्चर्यजनक है।

वे कहते हैं कि बंगाल की महिलाएं असुरक्षित हैं, लेकिन अगर बंगाल असुरक्षित था, तो महिलाएं सुबह 12 बजे या सुबह 4 बजे तक कैसे घूम सकती हैं और काम कर सकती हैं?

कोलकाता: मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में लगी भीषण आग, अबतक 9 लोगों की मौत

बता दें पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होंगे और नतीजे 2 मई को सामने आएंगे। पहले चरण में 30 सीटों के लिए वोटिंग 27 मार्च को होगी। इसी तरह 1 अप्रैल को 30 सीट, 6 अप्रैल 31 सीट,10 अप्रैल 44 सीट, 17 अप्रैल ४५ सीट, 22 अप्रैल 43 सीट,26 अप्रैल 36 सीट,29 अप्रैल 35 सीट के लिए वोटिंग होगी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

8 + nine =