देहरादूर डीएम की चेतावनी, ज़िला स्तरीय अधिकारियों के फोन हुए स्वीच ऑफ तो..

dehradun dm ashish kumar srivastav
image source - google

इस समय हुई भारी बारिश की वजह से जलभराव, भूस्खलन जैसी घटनाएं हो रही है। ऐसे में आपात सहायता की जरुरत पड़ती है और इस स्थिति में कई बार ऐसा होता है कि हेल्प लाइन नंबर लगते नहीं है और अधिकारीयों के नंबर बंद होते है। इसे देखते हुए ज़िला मजिस्ट्रेट, देहरादून ने निर्देश दिए है।

निर्देश में कहा गया है कि वर्तमान में अत्यधिक बारिश से जगह-जगह जलभराव, भूस्खलन और विभिन्न जगहों पर दुर्घटना हो रही है ऐसी में सभी ज़िला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि वे किसी भी दशा में (आपातकालीन परिस्थितियों को छोड़कर) अपना फोन स्वीच ऑफ नहीं रखेंगे।

यदि फोन स्वीच ऑफ पाया जाता है तो संबंधित अधिकारी के ख़िलाफ़ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी: ज़िला मजिस्ट्रेट, देहरादून

अक्टूबर के पहले हफ़्ते से बच्चों को लग सकती है वैक्सीन

देश के अलग-अलग हिस्सों में हुई भारी बारिश की वजह से कई मार्ग बाधित हुए है। जिसकी वजह से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। क्योंकि बारिश की वजह से जलभराव और पेड़ गिरने, भूस्खलन जैसी घटनाएं घट रही है। ऐसे में तत्काल सहायता न मिलने पर बड़ी घटना घट सकती है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

four + 19 =