कानपुर:रात 12 बजे मनाई गई आज़ादी की 74 वीं सालगिरह

KANPUR NEWS
KANPUR NEWS

कानपुर। यूपी के कानपुर जनपद में हर बार की तरह इस बार भी 15 अगस्त को रात 12 बजे मनाई गई आज़ादी की 74 वीं सालग्रह। सन 1947 की रात से चली आ रही है यह परंपरा। 15 अगस्त वैसे तो पूरे देश में बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है लेकिन कानपुर में इसकी अलग ही परंपरा है यहाँ 14 और 15 अगस्त की रात को रात 12 बजते ही पन्द्रह अगस्त की तारीख लगते ही जैसे ही घड़ी की सुई पहले सेकेण्ड को छूती है तो यहां झण्डा रोहण किया जाता है यहां रात में ही बड़ी धूम धाम से 15 अगस्त का झंडा फहराया जाता है आज रात के ठीक 12 बजते ही यहाँ आजादी की 70 वीं वर्षगांठ मनाई गई।

KANPUR  NEWS
KANPUR NEWS

कानपुर शहर के हर प्रकाश अग्निहोत्री (कांग्रेस नगर अध्यक्ष) ने बताया कि मेस्टन रोड के बीच वाले मंदिर के पास यह परंपरा 1947 से मनाते चले आरहे है। यहाँ सबसे पहले 1947 को 14 अगस्त की रात 12 बजे तब झंडा फहराया गया था जब अंग्रेजो ने भारत को आजादी सौपी थी। आजादी के बाद तब से यहाँ हर साल 14 अगस्त को रात 12 बजे ही 15 अगस्त मनाया जाता है और झण्डा रोहण किया जाता है |

रिपोर्ट दिवाकर श्रीवास्तव

 

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

twenty + sixteen =