नितीश सरकार पर उठे सवालों से भड़के सीएम, सदन अध्यक्ष से हुई नोंकझोक

CM-Nitish-Kumar
source - google

बिहार में पिछले दिनों हुए लोगों की हत्या पर सीएम नितीश कुमार ने भड़कते हुए कई सवाल खड़े किये। लखीसराय में पचास दिनों में 9 लोगों की हत्या हुई इस मामले ने आज बिहार विधानसभा में प्रश्नकाल (Question hour) के दौरान तूल पकड़ लिया।

सदन में सीएम नीतीश कुमार सदन अध्यक्ष विजय सिन्हा पर भड़क गए। दरअसल विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के क्षेत्र में हुई हत्या पर सवाल बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने उठाया कहा ‘सरस्वती पूजा के दौरान जो घटना हुई उस मामले में भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।’ जिसपर सदन में स्पीकर विजय सिन्हा ने कहा कि यह मामला गंभीर है।

इसपर सीएम नितीश ने कहा ‘काम संविधान के अनुरूप काम होगा, न हम किसी को फंसाते हैं और न बचाते हैं।’ नीतीश ने आगे गुस्‍से में बोला ‘आप इस तरह से हाऊस चलाएंगे? आप गलत कर रहे हैं, हम ऐसा नहीं चलने देंगे। इस तरह की चर्चा हाउस में नहीं की जाती है।’

इस गहमागहमी में सदन स्पीकर विजय सिन्हा ने भी सीएम नीतीश को उसी तरह से जवाब दिया। विजय सिन्हा ने कहा कि ‘यह मेरे क्षेत्र का मसला है। तीन दिनों तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई, लेकिन सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया।’

अगर पार्टी को हमारे परिवार के हटने से फायदा तो हम तैयार : सोनिया गांधी

स्पीकर ने कहा कि हम विधायिका का अपमान नहीं होने देंगे।’ सदन में मंत्री ने कहा कि इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे में इस मामले की पूरी जानकारी ले लें। तब तक इस प्रश्न को स्थगित की जाती है। फिलहाल के लिए सदन को रद्द कर आसन की तरफ से इस मसले पर 16 तारीख को जवाब देने का निर्देश दिया गया है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

20 − 6 =