पंजाब में लोगों को मिल रही है 5 गुना महंगी वैक्सीन, केंद्रीय मंत्री ने जताई नाराजगी

Corona vaccine expensive in Punjab
image source google

पंजाब में कोरोनावायरस की वजह से इस समय स्थिति स्थिति गंभीर है और इस बीच वैक्सीन को लेकर एक विवाद शुरू हो गया है। आरोप है कि लोगों को वैक्सीन 1500 रुपए में मिल रही है। इस पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता हरदीप सिंह पुरी ने नाराजगी जाहिर की।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि मुझे पंजाब के कुछ लोगों ने बताया कि मोहाली में मैक्स और फोर्टिस अस्पताल ने टीका 3,000 और 3,200 रुपये का बेचा। राज्यों को अपनी वैक्सीन की जो खरीद करनी थी वो उस पर मुनाफाखोरी कर रहे हैं।

पंजाब सरकार ने कोविशील्ड की एक डोज़ 309 रुपये में खरीदी और उसे आगे निजी अस्पतालों को 1000 रुपये के दाम पर दे रहे हैं और निजी अस्पताल वैक्सीन को 1560 रुपये में बेच रहा है।

भारत में क्या बंद होगा टि्वटर, सरकार ने दी आखरी चेतावनी

ये बहुत दुख की बात है कि एक सरकार जिसको इस समय समाज सेवा करनी चाहिए और पंजाब में हमारे पीड़ित भाई-बहनों को दवाई पहुंचानी चाहिए वो सारा समय कैप्टन साहब और सिद्धू साहब के क्रिकेट मैच में लगा रहे हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

fourteen − five =